Thyroid का असर चेहरे पर कैसे दिखता है?

By Aditya Bharat
11 Apr 2025, 07:00 IST

थायरॉइड हार्मोन शरीर की एनर्जी और त्वचा की सेहत को प्रभावित करता है। इसके असंतुलन से चेहरे पर साफ असर दिखता है। आइए डॉक्टर एस के मुद्रा से जानते हैं चेहरे पर थायरॉइड का क्या असर होता है।

चेहरे पर सूजन आना

हाइपोथायरॉइडिज्म में चेहरा फूला हुआ और भारी दिख सकता है, खासकर आंखों और गालों के आसपास।

आंखों की सूजन या उभार

हाइपरथायरॉइडिज्म की कंडीशन में आंखें उभरी हुई दिखती हैं। इसे मेडिकल भाषा में एक्सोफथाल्मोस (Exophthalmos) कहा जाता है।

त्वचा का रूखापन

थायरॉइड कम होने पर त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है, जिससे चेहरे की चमक खत्म सी लगती है।

पसीना या ऑयली चेहरा

अगर किसी का थायरॉइड बढ़ा हुआ है, तो उस व्यक्ति का चेहरा अक्सर पसीने से भीग जाता है और ऑयली दिखता है।

भौंहों के बाल झड़ना

हाइपोथायरॉइडिज्म में अक्सर भौंहों के किनारे के बाल झड़ने लगते हैं, जिससे चेहरा अधूरा लग सकता है।

चेहरा पीला या मुरझाया सा लगना

थायरॉइड की गड़बड़ी से चेहरा थका-थका, पीला और कमजोर नजर आता है, जिससे उम्र ज्यादा लग सकती है।

चेहरे की मांसपेशियों में कमजोरी

हाइपरथायरॉइडिज्म से चेहरे की मसल्स कमजोर पड़ सकती हैं, जिससे मुस्कान भी कमजोर दिखती है।

थायरॉइड का सही इलाज और खानपान से चेहरे पर दोबारा निखार और ताजगी लौट सकती है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com