डायबिटीज नहीं है फिर भी बार-बार पेशाब क्यों आता है?

By Aditya Bharat
01 Jul 2025, 20:00 IST

अगर आपको डायबिटीज की समस्या नहीं है और फिर भी बार-बार पेशाब आता है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आइए PubMed की एक स्टडी से जानते हैं वो कारण।

मूत्राशय की इन्फेक्शन या सूजन

ब्लैडर की इन्फेक्शन (जैसे UTI या interstitial cystitis) गंभीर पेशाब आने की वजह बन सकती है, भले ही शुगर का लेवल सामान्य हो।

ओवरएक्टिव ब्लैडर (OAB)

जब मूत्राशय अचानक सिकुड़ जाए और पेशाब का दबाव बार-बार हो, तो frequent urination होती है, खासकर बुजुर्गों में।

बहुत पानी, कॉफी या अल्कोहल

ज्यादा तरल पदार्थ या कैफीन का सेवन करने से, ये मूत्र अधिक बनाने लगते हैं और आपके ब्लैडर को अक्सर खाली करने की जरूरत पड़ती है ।

नींद की कमी या डाइट पैटर्न

देर से सोना और अनियमित भोजन करना, ये दोनों शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक को बिगाड़ सकते हैं। इसका असर आपके मूत्राशय के काम करने पर भी पड़ता है।

पुरानी बीमारियां

बढ़ती उम्र, दिल, किडनी की दिक्कत या ब्लड प्रेशर भी पेशाब की आवृति को बढ़ा सकते हैं, भले ही डायबिटीज न हो ।

मनोवैज्ञानिक कारण

ज्यादातर घरों में रहना, तनाव या OCD जैसे मनोवैज्ञानिक परिस्थिति भी बार-बार पेशाब आने का कारण बन सकते हैं ।

क्या यह बीमारी का संकेत है?

अगर बार-बार पेशाब आए और दर्द, जलन या नींद में खलल आए, तो यह डायग्नोसिस के संकेत हो सकते हैं। डॉक्टर से जांच व विशेषज्ञ सलाह जरूरी है।

बार-बार पेशाब आना जरूरी नहीं कि डायबिटीज का संकेत हो। यह कई अन्य स्वास्थ्य, मानसिक और जीवनशैली कारणों से हो सकता है। सही जानकारी और मेडिकल जांच से इसका समाधान संभव है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com