क्यों कुछ लोगों को ज्यादा मच्छर काटते हैं?

By Aditya Bharat
16 Jun 2025, 10:30 IST

क्या आपको लगता है कि मच्छर हमेशा आपको ही टारगेट करते हैं? ये सिर्फ आपकी सोच नहीं है, इसके पीछे विज्ञान छिपा है। आइए PubMed की रिपोर्ट से जानते हैं।

मच्छर चुनते हैं अपना शिकार

मच्छर अंधाधुंध नहीं काटते। वे अपनी पसंद के हिसाब से लोगों को चुनते हैं। कुछ लोग उनके लिए ज्यादा आकर्षक होते हैं।

स्किन से निकलने वाली गंध है वजह

हमारी त्वचा से निकलने वाले कुछ रसायन, जैसे carboxylic acids, मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं। ये गंध उन्हें दूर से खींचती है।

जेनेटिक्स का भी है रोल

शोध बताते हैं कि हमारा डीएनए भी तय करता है कि मच्छर हमें कितना काटेंगे। कुछ लोगों की त्वचा का केमिकल प्रोफाइल मच्छरों को ज्यादा पसंद आता है।

पसीना और शरीर की गर्मी

जो लोग ज्यादा पसीना बहाते हैं या जिनकी बॉडी गर्म रहती है, उनके आसपास मच्छर ज्यादा मंडराते हैं। पसीने में मौजूद lactic acid मच्छरों को लुभाता है।

सांस से निकलने वाली गैस

जब हम सांस लेते हैं तो कार्बन डाइऑक्साइड (carbon dioxide) छोड़ते हैं। मच्छर इस गैस को सूंघकर भी अपना शिकार चुनते हैं। ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ने वाले लोग ज्यादा निशाना बनते हैं।

कपड़ों का रंग भी करता है फर्क

डार्क कलर के कपड़े जैसे काले या नीले रंग मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं। वे इन रंगों को दूर से देख सकते हैं।

स्किन बैक्टीरिया की भूमिका

हमारी त्वचा पर मौजूद माइक्रोबायोटा यानी अच्छे बैक्टीरिया भी मच्छरों को आकर्षित करने या दूर रखने में भूमिका निभाते हैं। बैलेंस बिगड़ने पर रिस्क बढ़ सकता है।

हल्के रंग के कपड़े पहनें, स्किन को साफ रखें और मच्छर repellents का इस्तेमाल करें। पसीने से बचें और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ने वाले वातावरण में कम समय बिताएं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com