बहुत से लोग नहाने के तुरंत बाद परफ्यूम लगाते हैं और फिर कुछ ही सेकंड में जलन या चुभन महसूस करते हैं। आइए PubMed की रिपोर्ट से जानते हैं इसके पीछे की वजह।
गीली त्वचा का रिएक्शन अलग होता है
जब त्वचा गीली होती है, तो उसके पोर्स खुले होते हैं। ऐसे में परफ्यूम में मौजूद केमिकल्स सीधे अंदर जा सकते हैं और जलन या खुजली का कारण बनते हैं।
तेज केमिकल्स
परफ्यूम में अक्सर अल्कोहल, आर्टिफिशियल खुशबू और अन्य केमिकल्स मिलाए जाते हैं। गीली त्वचा इन तत्वों को तेजी से सोखती है, जिससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
अल्कोहल बनता है जलन की वजह
अल्कोहल तेजी से वाष्पित होता है, जिससे स्किन में ड्राइनेस और जलन हो सकती है। गीली त्वचा पर यह असर और ज्यादा होता है क्योंकि नमी इसकी तीव्रता को बढ़ा देती है।
संवेदनशील त्वचा पर प्रभाव ज्यादा
जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है, उनके लिए गीली त्वचा पर परफ्यूम लगाना एक ट्रिगर बन सकता है। इससे लालपन, चकत्ते या जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
वैज्ञानिक रिसर्च क्या कहती है?
मेडिकल सोर्सेस से पता चलता है कि परफ्यूम से होने वाला स्किन इरिटेशन एक क्लीनिकल प्रॉब्लम है, खासकर तब जब स्किन नमी में हो।
परफ्यूम लगाने का सही समय
शॉवर के बाद त्वचा को अच्छी तरह सुखाकर ही परफ्यूम लगाएं। यह न केवल जलन से बचाता है, बल्कि खुशबू भी लंबे समय तक बनी रहती है।
सुरक्षित विकल्प क्या हैं?
ऐसे परफ्यूम चुनें जिनमें अल्कोहल कम हो या जो हाइपोएलर्जेनिक हों। नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने प्रोडक्ट्स स्किन को कम नुकसान पहुंचाते हैं।
गीली त्वचा पर परफ्यूम लगाना भले ही आदत बन गई हो, लेकिन यह आपकी स्किन को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकता है। सूखी त्वचा पर इस्तेमाल करें और स्किन को हेल्दी रखें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com