सेक्स एक सामान्य क्रिया है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह जोखिम भरा हो सकता है। कुछ बीमारियों या स्थितियों में सेक्स करने से स्वास्थ्य और ज्यादा बिगड़ सकता है। आइए PubMed की रिपोर्ट के आधार पर जानते हैं किन लोगों को सेक्स करने से बचना चाहिए।
हाल ही में दिल का दौरा पड़ा हो
अगर किसी को हाल ही में हार्ट अटैक आया है, तो डॉक्टर से पूछे बिना सेक्स करना खतरनाक हो सकता है। आपको बता दें कि सेक्स के दौरान दिल की धड़कन तेज होती है, जिससे दोबारा अटैक आने का खतरा बढ़ सकता है।
अनियंत्रित हाई ब्लड प्रेशर
बहुत ज्यादा ब्लड प्रेशर होने पर सेक्स के दौरान नसों पर दबाव बढ़ सकता है। इससे स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज का खतरा होता है। दवा से ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के बाद ही सुरक्षित माना जाता है।
गंभीर सांस की बीमारी वाले लोग
अगर किसी को अस्थमा या क्रॉनिक ब्रॉन्काइटिस है और सांस फूलती है, तो सेक्स के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ सकती है। ऐसे में दम घुटने की संभावना हो सकती है।
मस्तिष्क की धमनी (ब्रेन अनीरिज्म) की समस्या हो
सेक्स के दौरान ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ सकता है, जिससे दिमाग की कमजोर नसें फट सकती हैं। ऐसे मरीजों को पहले चेकअप कराना जरूरी होता है।
यौन संक्रमण (STD) होने की स्थिति में
अगर किसी को HIV, हेपेटाइटिस B या कोई STD है, तो बिना इलाज और सुरक्षा के सेक्स करना दूसरों के लिए भी जोखिम भरा हो सकता है।
बहुत बुज़ुर्ग और कमजोर व्यक्ति
बहुत उम्रदराज और कमजोर लोग, जिनकी हड्डियां या मांसपेशियां कमजोर हैं, उन्हें सेक्स करते समय चोट लगने या थकावट महसूस होने का खतरा होता है।
मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति
अगर कोई डिप्रेशन, एंग्जायटी या अन्य मानसिक बीमारी से जूझ रहा है, तो सेक्स उनके लिए भावनात्मक रूप से भारी हो सकता है। इससे और ज्यादा तनाव हो सकता है।
अगर कोई व्यक्ति ऊपर बताई गई स्थितियों में से किसी से जूझ रहा है, तो सेक्स से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com