आपको कैसे पता चलेगा कि शरीर कमजोर है?

By Himadri Singh Hada
18 Feb 2025, 16:30 IST

शरीर में कमजोरी होने पर व्यक्ति को बार-बार थकान महसूस होती है। किसी भी काम में मन नहीं लगता और हमेशा सुस्ती बनी रहती है, जिससे दैनिक कार्यों को करने में परेशानी हो सकती है।

कमजोरी के कारण

कमजोरी के कारण चक्कर आना, सिर भारी महसूस होना और अचानक से संतुलन खो देना जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिससे सामान्य जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

उबासी आना

अत्यधिक कमजोरी महसूस होने पर व्यक्ति को बार-बार उबासी आने लगती है, जिससे काम करने की क्षमता प्रभावित होती है और आलस्य की स्थिति बनी रहती है।

दिल की धड़कन बढ़ना

शरीर में कमजोरी बढ़ने पर दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है, जिससे कभी तेज तो कभी धीमी धड़कन महसूस होती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

मांसपेशियों में दर्द होना

कमजोरी होने पर व्यक्ति को शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है, जिससे मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन और भारीपन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

कमजोरी दूर करने के लिए क्या करें?

कमजोरी दूर करने के लिए संतुलित आहार लेना जरूरी है, जिसमें हाई प्रोटीन, कैल्शियम और आवश्यक विटामिन्स शामिल हों ताकि शरीर को पर्याप्त पोषण मिल सके।

पर्याप्त पानी पिएं

पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और शरीर को हाइड्रेट रखना कमजोरी से बचने में मदद करता है, जिससे शरीर ऊर्जावान महसूस करता है और थकान कम होती है।

कैफीन और अल्कोहल से बचें

ज्यादा कैफीन और अल्कोहल के सेवन से बचना चाहिए। ये शरीर में निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) पैदा कर सकते हैं, जिससे कमजोरी और सुस्ती महसूस हो सकती है।

एक्सरसाइज करें

नियमित रूप से हल्की-फुल्की एक्सरसाइज और योग करना शरीर को मजबूत बनाता है, जिससे मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है और एनर्जी का लेवल एनर्जी का लेवल बना रहता है।

पूरी और गहरी नींद लेना बहुत जरूरी है। 7-8 घंटे की अच्छी नींद शरीर की थकान दूर करने के साथ मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com