माता-पिता और बच्चों में टॉक्सिक रिलेशन के संकेत

By Anuj Tiwari
2023-03-19,16:55 IST

माता-पिता का बेढंगा बर्ताव बच्चों को मानसिक तौर पर कमजोर करने लगता है, जो उनके रिश्ते में भी एक अड़चन बन सकता है। आइये जानते हैं पेरेंट्स और बच्चों के बीच टॉक्सिक रिलेशन के संकेतों के बारे में -

बच्चों से दूर रहना

बच्चों से दूर रहना या उनसे ये कहना की आप उनसे प्यार नहीं करते उन्हें मानसिक तौर पर कमजोर करता है। बच्चों के साथ रिश्ता कमजोर होने का सबसे बड़ा कारण यही होता है।

बच्चों को डांटना

बच्चे यदि आपकी बात नहीं मान रहें, तो ऐसे में आपको अपना व्यवहार बदलने की जरुरत है नाकि बच्चों को डांटने और मारने की। बच्चों को डांटने और मारने से वह आपसे डरने लगते हैं और आपका रिश्ता बच्चों के साथ खराब होने लगता है।

बच्चों को बी लिटिल न करें

कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता और बच्चे तो सीख रहें होते हैं। ऐसे में बच्चों का दुसरे बच्चों से तुलना करना उनके मन में आपके लिए हीन भावना पैदा कर सकता है। इसके कारण बच्चे आपसे हर्ट हो सकते हैं।

बच्चों पर चीजें थोपना

बच्चों पर अपनी मर्जी की चीजें थोपना या उनसे अपने रवैया के मुताबिक काम करवाना भी आपके रिश्ते को उनके साथ बिगाड़ सकता है। बच्चों से अपनी बातें मनवाना भी आपका रिश्ता उनके साथ खराब कर सकता है।

बच्चों के साथ

दुर्व्यवहार बच्चों को बात-बात पर मारना, पीटना, उन्हें गाली देना आपके रिश्ते को आपके बच्चे के साथ खराब बनाने का काम करता है। बच्चे को धमकाना भी इसमें शामिल है, जो आपका और उनका रिश्ता टॉक्सिक बना सकता है।

इन कारणों से माता-पिता का बच्चों के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप बिल्ड होने लगता है, जो हानिकारक है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com