साबुन, फेस वॉश और फेस क्लींजर आदि में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इस कारण कई लोगों की स्किन पर यह सूट नहीं करते हैं। ऐसे में चेहरे को साफ करने के लिए कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
शहद
आप चेहरा धोने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहती है। शहद चेहरे के पोर्स को साफ करने में मददगार साबित होता है।
नारियल तेल
अगर महिलाएं अच्छी तरह से मेकअप साफ करना चाहती हैं, तो वह नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल क्लींजिंग ऑयल की तरह किया जा सकता है।
नींबू
नींबू को नेचुरल ब्लीच की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए चेहरे पर नींबू का रस लगाकर 15 मिनट बाद मुंह धो लें। इससे चेहरे की गंदगी अच्छी तरह से साफ हो जाएगी।
दही
दही स्किन के लिए एक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। इसके साथ ही यह चेहरे की गंदगी साफ करने में भी मददगार साबित होता है। अगर आपको टैनिंग की प्रॉब्लम है, तो दही आपके लिए बेहतर ऑप्शन है।
ऑलिव ऑयल
चेहरे से संबंधित कई समस्याओं के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में सॉफ्ट स्किन के लिए आप चेहरे पर ऑलिव ऑयल यूज कर सकते हैं।
गुलाब जल
स्किन को ताजा और हाइड्रेट रखने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल स्किन टोन, स्किन टाइटनिंग और एस्ट्रिंजेंट के रूप में बहुत फायदेमंद होता है।
स्किन पर साबुन की जगह इन नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com