अगर कॉल के दौरान या बाद में आपके कान में जलन या दर्द होता है, तो यह मामूली नहीं है। इसके पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं। आइए PubMed की रिपोर्ट से जानें कारण।
फोन का लगातार दबाव
जब आप लंबे समय तक फोन को एक ही कान से लगाए रखते हैं, तो उससे कान के बाहरी हिस्से पर दबाव पड़ता है। यह दबाव दर्द या सूजन का कारण बन सकता है।
चोंड्रोडर्मेटाइटिस
यह कान के ऊपरी हिस्से की त्वचा और कार्टिलेज में सूजन की स्थिति होती है। फोन के लंबे इस्तेमाल से यह समस्या बढ़ सकती है, जिससे तेज दर्द होता है।
फोन की गर्मी भी नुकसान करती है
लंबी बातचीत से फोन गर्म हो जाता है। यह गर्माहट कान की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे हल्की जलन या जलने जैसा अहसास होता है।
क्या रेडिएशन भी कारण है?
मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडियो फ्रिक्वेंसी रेडिएशन को लेकर कई शोध हो चुके हैं। कुछ मामलों में यह तंत्रिकाओं को प्रभावित कर सकता है, पर इस पर अभी और रिसर्च जारी है।
अचानक तेज आवाज का असर
कभी-कभी कॉल के दौरान अचानक तेज आवाज आने पर कान को acoustic shock लग सकता है। इससे दर्द, झनझनाहट और सिर में हलकापन महसूस हो सकता है।
हेडफोन और ईयरबड्स
अगर आप घंटों हेडफोन या ईयरबड्स पहनते हैं, तो उससे भी कान के बाहरी हिस्से पर दबाव पड़ता है। इससे मांसपेशियों और कार्टिलेज में सूजन या दर्द हो सकता है।
बचाव कैसे करें?
फोन का इस्तेमाल करते समय हाथ बदलते रहें। कोशिश करें कि लंबे कॉल स्पीकर मोड पर करें। ईयरबड्स या हेडफोन को बहुत टाइट न पहनें और बीच-बीच में कान को आराम दें।
अगर हर बार फोन पर बात करने के बाद कान में दर्द होता है या सूजन नजर आती है, तो डॉक्टर से मिलना जरूरी है। समय पर इलाज से आप बड़ी परेशानी से बच सकते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com