क्या same-sex couples को भी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है?

By Aditya Bharat
16 Jun 2025, 19:00 IST

सेम-सेक्स कपल्स भी माता-पिता बनने का सपना देखते हैं। लेकिन जैविक सीमाओं की वजह से उन्हें अक्सर मेडिकल मदद लेनी पड़ती है। ऐसे में आइए PubMed की रिपोर्ट से जानते हैं क्या सेम-सेक्स कपल्स को भी फर्टिलिटी टेस्ट की जरूरत पड़ती है?

प्रेग्नेंसी का रास्ता थोड़ा अलग है

जहां Straight Couples प्राकृतिक रूप से गर्भधारण कर सकते हैं, वहीं सेम-सेक्स कपल्स को गर्भधारण के लिए साइंटिफिक तरीकों की सहायता लेनी पड़ती है।

लेस्बियन कपल्स के लिए प्रजनन विकल्प

लेस्बियन कपल्स के लिए स्पर्म डोनर की जरूरत होती है। इसके लिए आईयूआई या आईवीएफ का उपयोग किया जा सकता है।

रिकिप्रोकल आईवीएफ

रिकिप्रोकल आईवीएफ में एक पार्टनर एग्स देती है और दूसरी गर्भधारण करती है। इससे दोनों को जैविक और भावनात्मक जुड़ाव मिलता है।

गे कपल्स के लिए सरोगेसी

गे कपल्स के लिए सरोगेसी एक मुख्य विकल्प होता है। वे एग डोनर और जेस्टेशनल सरोगेट की मदद से बच्चे का स्वागत कर सकते हैं।

कानूनी और नैतिक बातें

फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के साथ-साथ लीगल राइट्स, माता-पिता की मान्यता और मेडिकल सहमति जैसे पहलुओं को भी समझना जरूरी होता है।

भावनात्मक और आर्थिक सहारा

इन ट्रीटमेंट्स में समय, पैसा और भावनात्मक ताकत की जरूरत होती है। एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम होना बहुत जरूरी है।

विशेषज्ञ की सलाह लें

हर कपल की जरूरत अलग होती है। इसलिए किसी विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही सही दिशा में कदम बढ़ाएं।

अगर आप समलैंगिक हैं और पैरेंट बनने का सपना देखते हैं तो फर्टिलिटी टेस्ट जरूर कराएं और किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com