पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर रैशेज होने के क्या कारण हैं?

By Shilpy Arya
14 May 2024, 17:55 IST

प्राइवेट पार्ट पर रैशेज होने की समस्या का सामना अक्सर लोगों को करना पड़ता है। इस स्टोरी में विस्तार से जानें, पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर रैशेज होने का क्या कारण हैं?

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर रैशेज होने के क्या कारण हैं?

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर रैशेज होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- मोटापा, अधिक पसीना आना, खुजलाना, साफ-सफाई में कमी, PH बिगड़ना, ड्राई न रहना, टाइट कपड़े पहनने आदि।

नहाएं

प्राइवेट पार्ट पर रैशेज कई बार अधिक पसीना आने पर या पसीना जमने के कारण हो सकते हैं। ऐसे में बचाव के लिए आप दिन में कम से कम 2 बार नहाना चाहिए।

सफाई रखें

रैशेज, खुजली या जलन से निजात पाने के लिए आपको प्राइवेट पार्ट एरिया में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। इस एरिया को टिश्यू पेपर से साफ करें या सादे पानी से धोएं।

सूखा रखें

प्राइवेट पार्ट के आसपास गीला रहने के कारण रैशेज, खुजली या जलन की दिक्कत हो जाती है। जितना हो सके सूखा रखने की कोशिश करें।

अंडरगार्मेंट्स बदलें

कई दिनों तक एक ही अंडरगार्मेंट पहनने से भी रैशेज हो सकते हैं। आपको अंडरगार्मेंट्स को रोज बदलना चाहिए।

कॉटन के अंडरगार्मेंट्स

प्राइवेट पार्ट पर रैशेज न हो, इसके लिए आपको कॉटन अंडरगार्मेंट्स पहनने चाहिए। यह प्राइवेट पार्ट के लिए अच्छे होते हैं क्योंकि कॉटन के कपड़े पसीना आसानी से सोख लेते हैं।

नार‍ियल का तेल

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर होने वाली रैशेज की दिक्कत को दूर करने के लिए नार‍ियल का तेल प्रभावित जगह पर लगाएं। यह खुजली दूर करता है और रैशेज भी ठीक करता है। इसे लगाने से कैंडिडा नामक यीस्ट को नष्ट करने में मदद मिलती है।

इस लेख में आपने जाना पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर रैशेज होने के कारण व इन्हें ठीक करने के उपाय। अधिक दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com