आंखों में फुंसी (गुहेरी) क्या है?
आंखों में फुंसी, जिसे आप आम भाषा में गुहेरी कहते हैं, ये तब होता है, जब आपकी आंखों या पलकों पर जाने वाले ग्लैंड्स ब्लॉक हो जाते हैं। फिर गंदगी जमा हो जाती है और इंफेक्शन के कारण फुंसी निकल आती है।
आंखों की सफाई का रखें खास ध्यान
आंखों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें क्योंकि एक ग्लैंड ब्लॉक हो गया, तो दूसरा भी हो सकता है। इससे फुंसी बड़ी हो सकती है और आंखों का इंफेक्शन बढ़ सकता है।
लगातार आंखों में फुंसी होने पर क्या करें?
अगर किसी को हर कुछ दिनों में आंखों में कहीं भी फुंसी की परेशानी हो जाती है, तो ऐसे लोग कुछ महीने तक एंटीबायोटिक आइ ड्रोप लगातार इस्तेमाल करें। सोने से पहले इसे आंखों में डालें और फिर सोएं।