गर्मियों में पसीने आने से त्वचा को कई तरीकों से नुकसान हो सकता है। पसीना कई बार फंगल इंफेक्शन का भी कारण बन सकता है। आइये जानते हैं पसीने से होने वाले फंगल इंफेक्शन से राहत पाने के तरीके।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन को कम करने में बेहद प्रभावी होता है। इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन को बढ़ने से रोकते हैं। इसके लिए आप इस जेल को प्रभावित हिस्से में लगा सकते हैं।
नारियल तेल
पसीने के कारण होने वाले फंगल इंफेक्शन से राहत पाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करते हैं।
टी-ट्री ऑयल
फंगल इंफेक्शन होने पर टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। इसके एंटी-फंगल गुण फंगस को हटाकर फंगल इंफेक्शन से राहत दिलाते हैं। इसके लिए आप इस तेल को प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं।
तुलसी की पत्तियां
पसीने के कारण होने वाले फंगल इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने के लिए आप तुलसी की पत्तियों को चबा सकते हैं। इससे इंफेक्शन ठीक होने के साथ ही साथ खुजली और दाद होने की आशंका भी कम होती है।
त्वचा को सूखा रखें
पसीने की वजह से होने वाले फंगल इंफेक्शन से राहत पाने या बचने के लिए त्वचा को सूखा रखें साथ ही साथ गीले कपड़े पहनने या फिर त्वचा पर पसीने आने से बचें।
पसीने के कारण होने वाले फंगल इंफेक्शन से राहत पाने के लिए आप यह सभी तरीके अपना सकते हैं। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com