जली हुई स्किन पर क्या लगाएं?

By Priyanka Sharma
20 Feb 2024, 14:31 IST

कई बार काम करते समय लोगों की स्किन जल जाती है, जिसके कारण लोगों को दर्द और जलन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए आप कुछ उपायों का सहारा ले सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानें -

एक्सपर्ट की राय

लखनऊ में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह के अनुसार,'गरम भाप या तेल से स्किन के जलने पर, स्किन की जलन को कम करने के लिए घर पर कुछ उपाय किए जा सकते हैं।' आइए जानें -

ठंडा दूध या पानी डालें

अक्सर त्वचा के जलने पर जले हुए हिस्से को ठंडे पानी में या ठंडे दूध में रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से त्वचा की जलन कम होती है और छाला नहीं पड़ता।

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा जेल को घाव पर लगाने से जलन कम होती है। एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन की जलन को कम करने में मदद करते हैं।

आलू लगाएं

जलन को कम करने के लिए आप आलू को काटकर इसे स्किन पर लगा सकते हैं। आलू में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में स्किन पर आलू या आलू को पीसकर लेप लगाने से जलन कम होती है।

शहद लगाएं

शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की जलन को कम करने में और घाव को ठीक करने में मदद करते हैं। इससे त्वचा पर छाला नहीं पड़ता है।

नारियल का तेल

अक्सर त्वचा के जलने पर लोग जली हुई स्किन पर नारियल तेल लगाते हैं। नारियल तेल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की जलन को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा त्वचा के जलने पर आप केले के गूदे और तुलसी को भी लगा सकते हैं, इससे त्वचा की जलन कम होती है।

सावधानियां

एलर्जी होने पर इन उपायों को न करें। ज्यादा जलने या एलर्जी की स्थिति में डॉक्टर से सलाह लें।

त्वचा के जलने पर इन चीजों को लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com