व‍िंटर टैन से कैसे बचें?

By Shilpy Arya
11 Nov 2024, 10:00 IST

सर्दियों के मौसम में निकलने वाली धूप से होने वाली टैनिंग को व‍िंटर टैन कहते हैं। यह दिक्कत लगभग सभीको हो जाती है। लेख में जानें व‍िंटर टैन से बचने के तरीके-

स्किन कवर करें

व‍िंटर टैन से बचाव के लिए आपको फुल स्लीव के कपड़े पहनने चाहिए। साथ ही, घर से बाहर निकलने से पहले फेस कवर करके ही निकलें।

दूध

आप व‍िंटर टैनिंग को साफ करने के लिए त्वचा पर कच्चे दूध की मालिश भी कर सकते हैं। इसमें ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन टोन को बेहतर करते हैं।

एलोवेरा जेल

ताजे एलोवेरा जेल को प्रभावित जगह पर मलें। यह स्किन डार्कनेस को कम करने के साथ ही स्किन को नमी भी प्रदान करता है। इसे लगाकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़े। फिर सादे पानी से धोएं।

चंदन

टैनिंग वाली जगह पर चंदन का पेस्ट लगाने से भी राहत मिलती है। इसमें त्वचा को ठंडक प्रदान करने वाले गुण होते हैं। यह सनबर्न और टैनिंग से राहत दिलाते हैं।

बादाम स्‍क्रब

व‍िंटर टैन कम करने के लिए बादाम स्‍क्रब की मदद लें। दरअसल, बादाम में व‍िटाम‍िन-ई के गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं।

नींबू का रस

यह विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसे रोज वॉटर में मिलाकर लगाने से स्किन टैनिंग से राहत मिलती है। लेकिन, नींबू का रस सीधे न लगाएं।

सावधानी-

लेख में बताई गई किसी भी सामग्री से एलर्जी महसूस होने पर उसका प्रयोग न करें। साथ ही, स्किन पर कुछ भी लगाने सेपहले पैच टेस्ट करना बहुत जरूरी है।

व‍िंटर टैन से राहत पाने के लिए ये तरीके अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com