कुछ लोगों को ब्लॉक्ड पोर्स की समस्या होती है। तो वहीं, कुछ लोग ओपेन पोर्स की दिक्कत से परेशान रहते हैं। इनमें जल्दी डस्ट जमती है, जो एक्ने और पिंपल का कारण बनता है। लेख में जानें चेहरे के रोम छिद्र बंद करने के उपाय-
बर्फ मलें
चेहरे के बड़े रोम छिद्र बंद करने के लिए अपने चेहरे पर बर्फ मलनी चाहिए। एक कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर फेस पर मलें।
चेहरा धोएं
जिन लोगों को ओपेन पोर्स की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिससे त्वचा में गंदगी और ऑयल जमने की संभावना रहती है। ऐसे में कम से कम 2 से 3 बार चेहरा धोएं।
दही
रोम छिद्रों को बंद करने के लिए आप दही और हल्दी को एकसाथ मिक्स करके फेसपैक की तरह लगा सकते हैं। यह स्किन से एक्सट्रा ऑयल भी निकाल देता है।
केले का छिलका
आप अपने चेहरे पर केले का छिलका रगड़ें। इसके विटामिन ए, बी, सी और ई वाले गुण स्किन के पोर्स साफ करके बंद करने में मदद करते हैं।
शहद
ओपेन पोर्स वाले लोगों को एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुणों वाले शहद को चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे आपका इंफेक्शन से भी बचाव होता है।
मुल्तानी मिट्टी
आप हफ्ते में 1 बार मुल्तानी मिट्टी फेसपैक लगा सकते हैं। यह फेसपैक स्किन से तेल और गंदगी साफ करता है। इससे डेड स्किन भी साफ होती है।
चेहरे के रोम छिद्र बंद करने के लिए ये सभी टिप्स फॉलो करें। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com