फिटकरी और सरसों का तेल मिलाकर लगाने से बालों को कई फायदे मिलते हैं। यह एक आयुर्वेदिक उपाय है जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। तो आइए जानते हैं इसके 5 जबरदस्त फायदे।
सफेद बालों को बनाएं काला
फिटकरी और सरसों का तेल मिलाकर बालों में लगाने से सफेद बालों की समस्या कम हो सकती है। चाहें तो इसमें मेहंदी मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बालों को नेचुरली काला करने में सहायक है।
खुजली और डैंड्रफ से राहत
इस मिश्रण में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प की खुजली, एलर्जी और डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं। यह स्किन को ठंडक देता है और बालों को झड़ने से भी बचाता है।
बालों की ग्रोथ बढ़ाए
फिटकरी और सरसों का तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और नए बाल उगाने में मदद करता है। यह गंजेपन को कम करता है और बालों को घना, लंबा और मजबूत बनाता है।
बालों में लाए नेचुरल शाइन
ये दोनों तत्व मिलकर बालों को प्राकृतिक चमक देते हैं। इससे बाल रूखे और बेजान नहीं रहते। नियमित उपयोग से बाल सिल्की और हेल्दी दिखने लगते हैं।
त्वचा के लिए भी फायदेमंद
सरसों का तेल एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है और फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। दोनों मिलकर त्वचा में नमी बनाए रखते हैं और खुजली, दाग-धब्बों जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से राहत दिलाते हैं।
झुर्रियों को करें टाइट और कम
चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स या ढीलापन है, तो यह मिश्रण त्वचा को टाइट करने में मदद करता है। यह स्किन की मालिश के लिए भी एक बेहतरीन उपाय है और डेड स्किन हटाने में सहायक है।
कैसे करें इस्तेमाल?
20-30ml सरसों तेल में 1/4 चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं। थोड़ा गर्म करें और हल्का ठंडा होने पर त्वचा या बालों पर लगाएं। स्किन पर 20 मिनट और बालों में 3 घंटे तक रखें।
बेहतर परिणाम के लिए फिटकरी और सरसों तेल का मिश्रण का उपयोग सप्ताह में 2 से 3 बार करें। लेकिन इस मिश्रण को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि बालों या स्किन को किसी भी तरह का नुकसान न हो। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com