मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए नैचुरल ऑयल्स बेहतरीन विकल्प हैं। इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और ये लंबे समय तक असर दिखाते हैं। चलिए जानें 5 ऐसे एसेंशियल ऑयल्स, जो मच्छर भगाने में असरदार होते हैं।
लेमनग्रास ऑयल
लेमनग्रास ऑयल में नैचुरल मच्छर भगाने वाले गुण होते हैं। इसका उपयोग डिफ्यूजर में करें या स्किन पर लगाएं। कुछ घंटों तक मच्छर आपके पास नहीं आएंगे।
तुलसी का तेल
तुलसी एक आयुर्वेदिक औषधि है और इसका तेल मच्छरों को दूर रखने में असरदार है। इसमें मौजूद कीट-प्रतिरोधक गुण त्वचा पर सुरक्षित रहते हैं और राहत दिलाते हैं।
पिपरमिंट ऑयल
पिपरमिंट की तेज खुशबू मच्छरों और खटमलों को दूर रखने में मदद करती है। यह दर्द से राहत में भी फायदेमंद है और डबल बेनिफिट देता है।
सौंफ का तेल
सौंफ का एसेंशियल ऑयल एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। यह मच्छरों से बचाने के साथ-साथ संक्रमण से भी सुरक्षा देता है। इसकी सुगंध मच्छरों को भाता नहीं।
नींबू और यूकेलिप्टस ऑयल
इस तेल में मौजूद मच्छर-प्रतिरोधी गुण इसे प्राकृतिक रिपेलेंट बनाते हैं। ये त्वचा पर सुरक्षित रहता है और लंबे समय तक असर करता है। डेंगू-मलेरिया से बचाने में मददगार है।
सिट्रोनेला ऑयल
सिट्रोनेला ऑयल स्किन पर लगाने पर 30 मिनट से 2 घंटे तक असरदार रहता है। हालांकि कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है, इसलिए पहले पैच टेस्ट जरूरी है।
इस्तेमाल का तरीका
इन तेलों को आप डिफ्यूजर, स्प्रे या मिक्स कर बॉडी पर लगा सकते हैं। लेकिन सीधे स्किन पर लगाते समय सावधानी रखें, क्योंकि स्किन रैशेज हो सकते हैं।
मच्छरों से लड़ने के लिए केमिकल वाले उत्पादों के बजाय नैचुरल एसेंशियल ऑयल्स चुनें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com