ज्यादा डैंड्रफ क्यों हो जाता है?

By Shilpy Arya
27 Jun 2025, 17:45 IST

बालों में डैंड्रफ की समस्या होने बेहद आम बात है। लेकिन कुछ लोगों को इसका अधिक सामना करना पड़ता है। लेख में जानें कारण व उपाय-

ज्यादा डैंड्रफ क्यों हो जाता है?

ज्यादा डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें स्कैल्प में जमा गंदगी, मौसम में ड्राईनेस, पसीना जमना, फंगल इंफेक्शन, कुछ हेयर प्रोडक्ट का यूज शामिल हैं।

करी पत्ते

बालों में करी पत्ते को सरसों के तेल में पकाकर लगाने से डैंड्रफ और स्कैल्प की गंदगी साफ होगी और बाल घने और मजबूत भी होते हैं।

नीम का तेल

नीम का तेल लगाकर अच्छे से मालिश करने से भी आपको लाभ मिल सकता है। इसे लगाकर 10 से 15 मिनट बाद बालों को धोएं। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम का तेल डैंड्रफ दूर करता है।

नारियल तेल

नारियल तेल से स्कैल्प की अच्छे से मालिश करने से डैंड्रफ को कम करने में मदद मिलेगी। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं।

पपीते का रस

पपीते के रस को एलोवेरा जेल में मिलाकर बालों में लगाएं। इसे 30 मिनट लगाकर रखें। इससे बालों को मुलायम रखने में मदद मिलती है और रूसी कम होती है।

केले का हेयर पैक

केले के एंटी फंगल गुण बालों से रूसी की समस्या कम करते हैं। इसे मौश करें फिर इसमें नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाएं।

लेख में आपने जाना ज्यादा डैंड्रफ के कारण व उपाय। सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com