आजकल गंजेपन की समस्या बढ़ती जा रही है और लोग हेयर ट्रांसप्लांट को एक समाधान के रूप में चुनते हैं। लेकिन ये प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित नहीं होती। अगर ट्रांसप्लांट सही तरीके से न हो या बाद में सही देखभाल न की जाए, तो इसके कई साइड इफेक्ट्स सामने आ सकते हैं।
डॉक्टर से जानें
इसलिए हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले इसके नुकसान जरूर जानना चाहिए। तो आइए प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभय सिंह से जानते हैं हेयर ट्रांसप्लांट के नुकसान के बारे में।
बाल झड़ने की दोबारा समस्या
ट्रांसप्लांट के बाद बालों का झड़ना शुरू हो सकता है। कुछ मामलों में बाल पतले होकर टूट जाते हैं और गंजापन वापस आ जाता है। ये ट्रीटमेंट हर किसी पर असरदार नहीं होता।
सिर में सूजन आना
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सिर में सूजन हो सकती है। अगर सूजन आंखों तक असर करने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह संकेत होता है कि शरीर सर्जरी को स्वीकार नहीं कर रहा।
खुजली की गंभीर समस्या
ट्रांसप्लांट के बाद सिर में लगातार खुजली हो सकती है। स्कैल्प में जलन और घाव बन सकते हैं। इस स्थिति में खुद इलाज न करें, डॉक्टर से परामर्श लें।
संक्रमण का खतरा
सर्जरी के बाद सिर में संक्रमण की संभावना होती है। यदि साफ-सफाई या देखभाल में चूक हो जाए तो संक्रमण गंभीर हो सकता है। डॉक्टर की सलाह से दवाइयों का प्रयोग जरूरी है।
अल्सर की समस्या
बालों की जड़ें डैमेज होने पर सिर की त्वचा में अल्सर हो सकता है। यह स्थिति दर्दनाक हो सकती है और इलाज न कराने पर गंभीर रूप ले सकती है।
अंगों का सुन्न होना
जिस हिस्से से बाल निकाले जाते हैं, वह अंग सुन्न हो सकता है। कुछ लोगों में यह सुन्नपन लंबे समय तक बना रहता है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करके जांच करानी चाहिए।
ट्रांसप्लांट हमेशा अनुभवी और रजिस्टर्ड डॉक्टर से ही कराएं। लोकल क्लीनिक या अनुभवहीन सर्जन के पास जाना खतरनाक हो सकता है। इलाज से पहले जांच और सलाह जरूर लें। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com