अगर आप अपने चेहरे को ताजगी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो एक सही स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। आज हम जानेंगे कि पहले फेस स्क्रब करना चाहिए या फेस पैक।
फेस स्क्रब क्या है?
फेस स्क्रब एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपकी त्वचा पर जमा गंदगी, डेड स्किन और ऑइल को निकालता है। यह चेहरे को क्लीन, स्मूद और ताजगी से भर देता है।
फेस स्क्रब करने का तरीका
फेस स्क्रब करने के लिए सबसे पहले चेहरे को हल्का सा गीला करें। फिर स्क्रब को अच्छे से लगाकर हलके हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद चेहरे को धोकर अच्छे से पोंछ लें।
फेस पैक क्या है?
फेस पैक आपकी त्वचा को हाइड्रेट और रिलैक्स करता है। यह चेहरे पर निखार लाता है और स्किन को नमी देता है। यह आपकी त्वचा को ताजगी और चमक देता है।
फेस पैक लगाने का तरीका
फेस पैक लगाने से पहले, स्क्रब से चेहरे को साफ कर लें। फिर फेस पैक को चेहरे पर लगाकर उसे 10-15 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को पानी से धोकर पोंछ लें और मॉइश्चराइज करें।
स्क्रब पहले क्यों करें?
जब आप स्क्रब करते हैं, तो आपके चेहरे पर जमा गंदगी और डेड स्किन निकल जाती है, जिससे त्वचा साफ और ताजगी से भर जाती है। स्क्रब करने से पोर्स खुल जाते हैं, जिससे जब आप स्क्रब करते हैं, तो आपके चेहरे पर जमा गंदगी और डेड स्किन निकल जाती है, जिससे त्वचा साफ और ताजगी से भर जाती है। स्क्रब करने से पोर्स खुल जाते हैं, जिससे फेस पैक का असर बेहतर होता है।फेस पैक का असर बेहतर होता है।
फेस पैक का असर बढ़ता है
अगर आपने स्क्रब पहले किया है, तो फेस पैक आपकी त्वचा में आसानी से समा जाता है और उसका असर ज्यादा होता है। यह आपकी त्वचा को गहरी नमी और निखार देता है।
सही रूटीन
फेस स्क्रब और फेस पैक दोनों का सही तरीका अपनाकर आप अपनी त्वचा को बेहतरीन देखभाल दे सकते हैं।
स्किनकेयर में फेस स्क्रब और फेस पैक का सही क्रम अपनाकर आप अपने चेहरे को निखार सकते हैं। तो अगली बार जब भी आप अपनी स्किन का ध्यान रखें, याद रखें कि पहले स्क्रब और फिर फेस पैक लगाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com