गर्मियों में खाया जाने वाला रसीला फल लीची न सिर्फ टेस्टी बल्कि इसके कई फायदे भी होते हैं। क्या आपने कभी इसका बालों के लिए इस्तेमाल किया है? आइए जानें लीची का हेयर मास्क बनाकर लगाने के फायदे।
लीची में छुपे पोषक तत्व
लीची में विटामिन C, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और पानी की भरपूर मात्रा होती है। ये बालों को गहराई से पोषण देते हैं और ड्राईनेस को दूर करने में मदद करते हैं।
हेयर मास्क बनाने का तरीका
हेयर मास्क बनाने के लिए लीची लें, छिलकर इसका गूदा निकाल लें। इसमें एक चम्मच दही और थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें।
लीची हेयर मास्क का इस्तेमाल
इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं। उंगलियों से हल्की मसाज करें और इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।
धोने का सही तरीका
30 मिनट बाद बालों को हल्के शैम्पू और ठंडे पानी से साफ करके धो लें। इससे लीची का पोषण बालों में बना रहता है और बाल स्मूद व सिल्की महसूस होते हैं।
हेयर डैमेज के लिए रामबाण
लीची हेयर मास्क डैमेज, ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए फायदेमंद होता है। यह बालों की नमी लौटाता है और उन्हें जड़ से मजबूत बनाता है।
शाइनी और सॉफ्ट बाल
लीची हेयर मास्क के नियमित इस्तेमाल से बालों में नेचुरल शाइन आती है। इससे बालों को सॉफ्ट, सिल्की और छूने पर बेहद मुलायम लगते हैं।
कितनी बार लगाएं यह मास्क
लीची हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ दो बार करना पर्याप्त होता है। नियमित इस्तेमाल करने से बालों में सुधार दिखने लगेगा।
आप भी घर पर लीची हेयर मास्क बनाएं और बालों को नेचुरली शाइनी बनाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com