बालों में ऐसे लगाएं करी पत्ता, दूर होंगी ये 5 समस्याएं

By Deepak Kumar
25 Jun 2025, 17:30 IST

करी पत्ता न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट और पोषक तत्व बालों की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। प्राकृतिक रूप से बालों को हेल्दी बनाने के लिए यह एक बेहतरीन उपाय है। तो आइए जानते हैं करी पत्ता से हेयर मास्क बनाने के तरीके और इसके फायदे।

हेयर मास्क बनाने की विधि

करी पत्ते को धोकर नारियल तेल में हल्का गर्म करें। जब पत्ते कुरकुरे हो जाएं, तो ठंडा करके बालों में लगाएं। 20 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें। हफ्ते में 2 बार लगाएं।

सफेद बालों से दिलाए राहत

करी पत्ते में मौजूद गुण मेलेनिन का उत्पादन बढ़ाते हैं, जिससे बालों की कुदरती रंगत बनी रहती है। नियमित रूप से इस मास्क के इस्तेमाल से समय से पहले सफेद हो रहे बालों से बचाव किया जा सकता है।

बालों का झड़ना करे कम

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं तो करी पत्ते का हेयर मास्क आपके लिए असरदार हो सकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और टूटने से रोकते हैं।

डैंड्रफ से मिले छुटकारा

करी पत्ते में मौजूद एंटी-फंगल गुण स्कैल्प की सफाई करते हैं और डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं। इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से खुजली और रूसी दोनों में राहत मिलती है।

बाल बनें चमकदार और सिल्की

करी पत्ते के मास्क से बालों में नेचुरल चमक आती है। यह बालों को पोषण देता है और उन्हें रूखापन से बचाता है। बाल मुलायम, चमकदार और हेल्दी दिखने लगते हैं।

बालों की ग्रोथ को बढ़ावा

करी पत्ते में मौजूद विटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं। इसका नियमित उपयोग करने से नए बाल तेजी से आते हैं और स्कैल्प स्वस्थ रहता है।

बालों को मिलती है गहराई से नमी

नारियल तेल और करी पत्ते का मिश्रण बालों को गहराई से मॉइश्चर देता है। यह दोमुंहे बालों की समस्या को कम करता है और बालों को टूटने से बचाता है।

करी पत्ता हेयर मास्क पूरी तरह नेचुरल, सस्ता और असरदार घरेलू उपाय है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह बालों को अंदर से पोषण देकर लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com