लौंग बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद यूजेनॉल स्कैल्प को पोषण देता है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। लौंग से बना हेयर मास्क बालों को काला, घना और मजबूत बनाता है, साथ ही समय से पहले सफेद होने से भी बचाता है। तो आइए जानते हैं लौंग से हेयर मास्क बनाने के तरीके।
लौंग और मेंहदी
लौंग में प्राकृतिक रंग मौजूद होते हैं, जो बालों को सफेद होने से बचाते हैं। मेंहदी के साथ इसका उपयोग बालों को नैचुरली काला और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है।
करी पत्ते और लौंग का हेयर मास्क
करी पत्ते और लौंग को पीसकर तैयार किया गया हेयर मास्क स्कैल्प को पोषण देता है। इसे जड़ों में लगाने से बालों की ग्रोथ तेज होती है और बाल मजबूत बनते हैं।
एलोवेरा, मेंहदी और लौंग का हेयर मास्क
मेंहदी में एलोवेरा और पीसी हुई लौंग मिलाकर बालों में लगाने से बाल काले और घने बनते हैं। यह मिश्रण बालों को चमकदार बनाता है और नैचुरल कलर देता है।
कितना समय लगाएं मास्क?
लौंग वाला हेयर मास्क लगाने के बाद 20–45 मिनट तक रखें। जब सूख जाए तो सादे पानी से धो लें। सप्ताह में 2–3 बार लगाने से बालों में फर्क जल्दी दिखेगा।
इसके फायदे
लौंग में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्कैल्प के संक्रमण को दूर करते हैं। इससे डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याएं भी धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं।
नो साइड इफेक्ट
लौंग के हेयर मास्क का कोई नुकसान नहीं होता। यह एक पूरी तरह प्राकृतिक उपाय है जो धीरे-धीरे लेकिन स्थायी असर दिखाता है। बालों में चमक और मजबूती दोनों लौट आती है।
ध्यान रखें ये बातें
अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है या आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस मिश्रण को लगाने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
लौंग के हेयर मास्क से बाल काले, घने और मजबूत बनते हैं। नियमित उपयोग से फर्क साफ नजर आएगा। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com