अगर आपके भी बाल प्रदूषण और ठीक से केयर न करने के कारण रफ और ड्राई हो चुके हैं और आप वेडिंग सीजन में इनमें शाइन लाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं। इनके बारे में इस स्टोरी में जानें विस्तार से-
एलोवेरा जेल
वेडिंग सीजन में बालों की चमक को बढ़ाने के लिए आप अभी से अपने बालों में सप्ताह में एक बार एलोवेरा जेल से मालिश कर सकते हैं। इससे डैमेज हेयर रिपेयर होते हैं।
ऑलिव ऑयल
इस खास तेल में विटामिन ई मौजूद होता हैस जो बालों को पोषण प्रदान करके उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करता है। इससे बालों की मालिश करें।
शहद
एंटी-सेप्टिक और मॉइश्चराइजिंग गुणों वाले शहद के हेयरपैक को अपने बालों में लगाएं। इसे गुलाबजल के साथ थोड़ें सादे पानी में मिलाकर लगाएं।
मेथी
हफ्ते में 1 बार अपने बालों में मेथी का पेस्ट जरूर लगाएं। इसे लगाने से आपके बालों को प्रोटीन मिलता है, जो उन्हें पोषण देता है।
नारियल तेल
2 से 3 दिन में सोने से पहले अपने बालों की नारियल तेल से मसाज करें। इससे स्कैल्प हेल्दी और साफ रहता है। यह मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है।
गर्म पानी से न धोएं
हल्की ठंड आ चुकी है। ऐसे में लोगों ने गर्म पानी से नहाना शुरू कर दिया है। लेकिन, आपको बालों को गर्म पानी से धोने से बचना है। यह आपके बालों का नेचुरल ऑयल खत्म कर देता है।
वेडिंग सीजन में बालों की चमक बढ़ाने के लिए ये सभी तरीके अपनाएं। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com