क्या बालों में जेल लगाने से बाल झड़ते हैं?

By Aditya Bharat
29 Jun 2025, 17:00 IST

कई लोग स्टाइलिश दिखने के लिए बालों में हेयर जेल लगा लेते हैं जिससे उनके बाल आकर्षक लगने लगते हैं। लेकिन क्या हेयर जेल लगाना बालों के लिए सेफ है? आइए PubMed की एक स्टडी से जानते हैं इस सवाल का जवाब।

हेयर जेल क्या है?

हेयर जेल एक स्टाइलिंग प्रोडक्ट है जो बालों को एक तय आकार में बनाए रखता है। यह जेल में मौजूद पॉलिमर से बना होता है जो बालों को कड़ा और चमकदार बनाता है।

जेल से झड़ते हैं बाल?

सीधे तौर पर नहीं। अभी तक कोई ठोस वैज्ञानिक सबूत नहीं है जो यह साबित करे कि हेयर जेल लगाने से बाल झड़ते हैं।

कब हो सकता है नुकसान?

अगर हेयर जेल को जरूरत से ज्यादा या बहुत लंबे समय तक सिर पर लगाए रखा जाए और सिर की सफाई न की जाए, तो स्कैल्प पर जमा गंदगी बालों की जड़ों को कमजोर कर सकती है।

गलत इस्तेमाल से खतरा

जेल लगाने के बाद अगर आप रोजाना बाल न धोएं या रातभर बालों में जेल लगा रहने दें, तो स्किन इरिटेशन और डैंड्रफ हो सकता है। ये समस्याएं बालों के झड़ने को बढ़ा सकती हैं।

अच्छी क्वालिटी का चुनाव जरूरी

कम क्वालिटी वाली हेयर जेल में सस्ते केमिकल हो सकते हैं जो स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं। अच्छी ब्रांड और अल्कोहल-फ्री जेल का इस्तेमाल सुरक्षित रहता है।

सही तरीका अपनाएं

घरेलू देखभाल भी जरूरी है

जेस के साथ-साथ बालों की देखभाल भी जरूरी है। तेल लगाना, सही शैम्पू का इस्तेमाल और संतुलित आहार बालों को मजबूत बनाए रखते हैं।

जेल लगाना खुद में बाल झड़ने का कारण नहीं हैं। लेकिन इसका गलत या ज्यादा इस्तेमाल बालों की सेहत बिगाड़ सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com