बालों में मेथी का पानी लगाने के फायदे

By Shilpy Arya
26 Jun 2025, 16:45 IST

आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन सी और ए के गुणों से भरपूर मेथी का पानी पीने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। इसे आप बालों पर भी लगा सकते हैं। लेख में जानें बालों में मेथी का पानी लगाने के फायदे-

ग्रोथ बढ़ाए

मेथी का पानी लगाने से बालों की ग्रोथ में सुधार आता है। इससे आपके बाल लंबे और मजबूत बनते हैं। आप इस पानी से हेयरवॉश कर सकते हैं।

डैंड्रफ से निजात

मेथी के पानी का इस्तेमाल बालों पर करने से आपका स्काल्प साफ होता है। जिससे डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

हेल्दी स्कैल्प

मेथी के पानी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इससे बालों को धोने से सिर में होने वाली खुजली दूर होती है और स्कैल्प हेल्दी रहता है।

पोषण दे

पोषण की कमी से अक्स बालों में कई प्रकार की दिक्कतें होने लगती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए बालों को मेथी के पानी से धोएं।

हेयरफॉल रोके

बालों की ठीक से केयर न करने से या खराब खानपान के कारण हेयर फॉल होना आम दिक्कत है। ऐसे में मेथी के पानी से हेयरवॉश करने से बाल जड़ से मजबूत होते हैं।

सॉफ्टनेस लाए

बालों को मुलायम बनाने के लिए मेथी के पानी से हेयरवॉश करें। यह आपके बालों का रूखापन दूर करता है।

बालों में मेथी का पानी लगाने से ये सभी फायदे होते हैं। सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com