आंवला शिकाकाई पाउडर के फायदे

By Kunal Mishra
2023-03-19,18:52 IST

आंवला और शिकाकाई पाउडर बालों की कई समस्याओं को कम करने में काम आता है। इसके इस्तेमाल से झड़ते और टूटते बालों से राहत पाई जा सकती है। आइये जानते हैं बालों के लिए आंवला और शिकाकाई पाउडर के फायदे।

आंवला के पोषक तत्व

  • विटामिन ए
  • विटामिन सी
  • कैल्शियम
  • प्रोटीन
  • आयरन
  • बालों को टूटने से रोके

    आंवला और शिकाकाई पाउडर लगाने से बालों का टूटना और झड़ना कम होता है। इसमें विटामिन सी की मात्रा होती है, जो बालों को टूटने से रोकती है और मजबूत बनाता है।

    बालों को नैचुरल कलर दे

    अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो ऐसे में इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करें। इसमें मिलने वाले तत्व ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों को सफेद होने से बचाता है।

    डैंड्रफ से बचाए

    आंवला और शिकाकाई पाउडर में एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प इंफेक्शन से बचाने के साथ ही डैंड्रफ से भी राहत दिलाते हैं। इसके लिए आंवला और शिकाकाई को गुनगुने पानी में मिलाकर बालों की मसाज करें।

    बालों को मजबूत बनाए

    आंवला में मिलने वाले मिनरल्स और विटामिन स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी देते हैं, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।

    शाइनी बाल

    शाइनी बाल पाने के लिए आप आंवला और शिकाकाई पाउडर के साथ रीठा और नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। इससे हल्के हाथों से बालों की मसाज करने पर बालों में प्राकृतिक रूप से चमक आती है।

    आंवला और शिकाकाई बालों के लिए इन तरीकों से फायदेमंद होता है। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com