त्वचा की हर समस्या का काल है बादाम रोगन, जानें इस्तेमाल का तरीका

By Lakshita Negi
25 Dec 2024, 17:09 IST

क्या आपकी त्वचा भी बेजान और रूखी हो गई है? अगर हां, तो बादाम रोगन आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व न केवल आपकी त्वचा को निखारते हैं, बल्कि उसे गहराई से पोषण भी देते हैं। आइए इसके इस्तेमाल का तरीका जानें।

त्वचा पर बादाम रोगन का जादू

इसमें विटामिन ई, फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो त्वचा को मॉइस्चराइज रखते हैं। इससे स्किन सॉफ्ट रहती हैं और चेहरे पर निखार आता है।

बादाम रोगन से झुर्रियों को कहें अलविदा

एक उम्र के बाद चेहरे पर फाइन लाइन और रिंकल्स आने लगते हैं। बादाम रोगन के इस्तेमाल से स्किन टाइट होती हैं जिससे चेहरे पर रिंकल्स की दिक्कत जल्दी नहीं होती। इसके इस्तेमाल से त्वचा जवां और शाइनी होती है।

बादाम रोगन दाग धब्बों के लिए

चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने को कम करने के लिए बादाम का तेल बहुत असरदार है। इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में स्किन में असर दिखाई देगा। यह त्वचा को टोन करता है।

बादाम रोगन डार्क सर्कल्स के लिए

बादाम रोगन के इस्तेमाल से आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को कम करने में मदद मिलती है। इससे हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें, यह स्किन को हाइड्रेट करता है जिससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं।

बादाम रोगन को ऐसे करें इस्तेमाल

हर रात सोने से पहले चेहरे पर बादाम रोगन की कुछ बूंदों से मसाज करें। इससे यह त्वचा में गहराई तक जाएगा। इसको आप किसी फेस पैक के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं।

बादाम रोगन हर मौसम में असरदार

सर्दी हो या गर्मी यह तेल हर मौसम में आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। सर्दियों में इसका इस्तेमाल करने से त्वचा ड्राई नहीं होती और गर्मी में इसका इस्तेमाल करने से टैनिंग से बचाव होता है।

बादाम रोगन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां और सुंदर रहेगी। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com