बहुत से लोग नाक के बालों को हटाते हैं ताकि साफ-सुथरा दिखे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें पूरी तरह काटना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है? आइए Cleveland Clinic की स्टडी से जानते हैं नाक के बाल हटाने के नुकसान।
नाक के बाल फिल्टर का काम करते हैं
नाक के अंदर मौजूद बाल धूल, धुएं, पराग और कीटाणुओं को रोकने का काम करते हैं। ये हमारे शरीर की रक्षा करते हैं।
इंफेक्शन का खतरा
नाक के बालों को जड़ से प्लक करने पर वहां छोटा घाव बन सकता है, जिससे बैक्टीरिया अंदर जा सकते हैं और इन्फेक्शन हो सकता है।
गंभीर इन्फेक्शन का भी खतरा
नाक और दिमाग के बीच की नसें जुड़ी होती हैं। अगर प्लकिंग से इन्फेक्शन हुआ, तो यह सीधे ब्रेन तक फैल सकता है, जिसे 'कवर्नस साइनस थ्रॉम्बोसिस' कहा जाता है।
नेजल वेस्टीबुलिटिस की आशंका
नाक के भीतर की त्वचा बहुत नाजुक होती है। बार-बार बाल निकालने से वहां सूजन या फोड़े जैसी समस्या (vestibulitis) हो सकती है।
एलर्जी और अस्थमा
नाक के बाल हवा में मौजूद एलर्जन को रोकते हैं। अगर आप इन्हें हटा देंगे तो एलर्जी और अस्थमा जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
ट्रिम करना है बेहतर विकल्प
अगर बाल बाहर दिख रहे हैं तो सिर्फ ट्रिम करें। ट्रिमर या कम धार वाली कैंची का इस्तेमाल करें, जड़ से उखाड़ना या वैक्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com
सावधानियां
साफ-सुथरे और स्टरलाइज्ड उपकरण का इस्तेमाल करें। नाक के अंदर गहराई में न जाएं। बार-बार ट्रिमिंग करने से भी बचें।
ये छोटे बाल हमारी हेल्थ के लिए बेहद जरूरी हैं। इन्हें पूरी तरह हटाना सौंदर्य से ज्यादा स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com