गर्मियों में बच्चों को लू लगने का खतरा ज्यादा होता है क्योंकि वे शरीर का तापमान नियंत्रित नहीं कर पाते। लू लगने पर बच्चों के शरीर में कुछ खास लक्षण नजर आते हैं जिन्हें पहचानकर तुरंत इलाज करना जरूरी होता है। तो आइए डॉक्टर केपी सरदाना से जानते हैं इस बारे में।
तेज बुखार हो सकता है लक्षण
लू लगने पर बच्चों को 103°F या उससे अधिक बुखार हो सकता है। त्वचा गर्म, लाल और सूखी हो जाती है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
डायरिया की समस्या
लू लगने से बच्चों में डायरिया हो सकता है। ऐसे में हाइड्रेशन पर ध्यान दें। नारियल पानी, ओआरएस और तरल चीजें दें। साथ ही बच्चे को ठंडी और छायादार जगह पर रखें।
पसीना आना बंद हो जाता है
गर्मी में पसीना आना सामान्य है, लेकिन लू लगने पर बच्चों को पसीना आना बंद हो सकता है। यह लू का एक बड़ा संकेत है, जिसे नजरअंदाज न करें।
बेचैनी और सिरदर्द
लू लगने पर बच्चों में बेचैनी, सिरदर्द और चक्कर की शिकायत हो सकती है। बच्चा सुस्त हो जाता है और बातों का जवाब भी नहीं देता। यह गंभीर लक्षण हो सकते हैं।
उल्टी और पेट में मरोड़ृ
लू लगने पर उल्टी, गैस और पेट में मरोड़ जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में बच्चे को हल्का खाना दें और शरीर में पानी की कमी न होने दें।
बच्चों को ऐसे रखें सुरक्षित
बच्चों को लू से बचाने के लिए हल्के और सूती कपड़े पहनाएं। शरीर को ढक कर रखें और दोपहर की धूप में बाहर न निकालें। सिर पर टोपी जरूर पहनाएं।
ये घरेलू उपाय अपनाएं
बच्चों को ठंडा रखने के लिए गीले कपड़े से शरीर पोंछें। नारियल पानी, नींबू पानी और छाछ पिलाएं। घर में भी बच्चे को ठंडी और हवादार जगह पर रखें।
अगर लक्षण बढ़ते जाएं, तो घरेलू उपाय से ज्यादा देर न करें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उचित इलाज करवाएं। समय पर इलाज बच्चों की सेहत बचा सकता है। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com