क्या बार-बार खांसी फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकती है?

By Aditya Bharat
18 Jun 2025, 10:30 IST

खांसी आम बात है, लेकिन जब ये लगातार बनी रहे, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कई लोगों को लगता है कि लगातार खांसी फेफड़ों के शुरुआती लक्षणों का संकेत हो सकता है। आइए PubMed की रिपोर्ट से जानें इसके बारे में।

कब होती है चिंता की बात?

अगर खांसी 3 हफ्ते से ज्यादा समय तक बनी रहती है, खासकर जब इसका कारण समझ में न आए, तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।

फेफड़ों के कैंसर में कैसी होती है खांसी?

फेफड़ों के कैंसर में खांसी सूखी या बलगम वाली हो सकती है। कभी-कभी खांसी में खून भी आ सकता है।

और कौन-से लक्षण हो सकते हैं?

अगर खांसी के साथ वजन कम होना, सांस फूलना, सीने में दर्द या आवाज में बदलाव हो रहा है, तो ये संकेत गंभीर हो सकते हैं।

कैंसर की हर खांसी नहीं होती

सिर्फ बार-बार खांसने से यह जरूरी नहीं कि कैंसर ही हो। एलर्जी, अस्थमा, इंफेक्शन या स्मोकिंग भी इसका कारण हो सकते हैं।

कौन होते हैं ज्यादा जोखिम में?

लंबे समय से स्मोकिंग करने वाले, उम्रदराज लोग या जिनके परिवार में फेफड़े के कैंसर का इतिहास हो, उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है।

जांच कैसे होती है?

डॉक्टर पहले सीने का एक्स-रे, फिर CT स्कैन या ब्रोंकोस्कोपी जैसे टेस्ट कर सकते हैं, ताकि असली कारण पता चल सके।

जल्दी पहचान से बढ़ती है उम्मीद

अगर फेफड़े का कैंसर शुरुआती स्टेज में पकड़ में आ जाए, तो इलाज संभव है और जीवन की उम्मीद काफी बढ़ जाती है।

हर बार की खांसी कैंसर नहीं होती, लेकिन अगर खांसी लगातार बनी रहे, तो इसे हल्के में न लें। समय पर जांच कराना सबसे जरूरी कदम है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com