बवासीर के ऑपरेशन के बाद सही खानपान बहुत जरूरी होता है। इस दौरान ऐसा भोजन नहीं करना चाहिए जिससे कब्ज हो या पाचन बिगड़े।
डॉक्टर की सलाह
तो चलिए रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदाचार्य श्रेय शर्मा से जानते हैं बवासीर के ऑपरेशन के बाद क्या नहीं खाना चाहिए।
चीनी और मीठे खाद्य पदार्थ
अधिक चीनी खाने से घाव भरने में देर लगती है और पाचन भी प्रभावित होता है। मिठाई, केक और मीठे पेय पदार्थों से दूरी बनाना बवासीर के ऑपरेशन के बाद जरूरी है।
मीट और मांस ना खाएं
ऑपरेशन के बाद मांसाहारी भोजन से बचना चाहिए। यह भोजन भारी होता है और कब्ज की वजह बन सकता है। ऐसे में घाव पर दबाव पड़ता है, जिससे दर्द और रक्तस्राव की समस्या हो सकती है।
फास्ट फूड से बचें
बर्गर, पिज्जा, चिप्स जैसे फूड्स कब्ज बढ़ाते हैं और पाचन को कमजोर करते हैं। ये ऑपरेशन के बाद की हीलिंग प्रक्रिया में बाधा डालते हैं। इनसे दूरी बनाना बेहद जरूरी है।
मैदा और ग्लूटन युक्त चीजें
मैदा, ब्रेड, पेस्ट्री आदि में ग्लूटन होता है, जिसे पचाना मुश्किल होता है। इनका सेवन कब्ज की संभावना बढ़ाता है जो बवासीर के ऑपरेशन के बाद परेशानी का कारण बन सकता है।
मसालेदार और तला-भुना खाना
तेज मिर्च मसाले और तले हुए व्यंजन पेट में जलन और गैस बनाते हैं। इनसे ऑपरेशन के घाव में सूजन और दर्द की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए इनसे बचाव जरूरी है।
शराब और कैफीन युक्त पेय
शराब और ज्यादा चाय-कॉफी शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं। इससे मल सख्त होता है और दर्द बढ़ सकता है। इनका सेवन ऑपरेशन के बाद बिल्कुल न करें या बहुत सीमित रखें।
बवासीर के ऑपरेशन के बाद हल्का, फाइबर युक्त और आसानी से पचने वाला भोजन ही करें। गलत खानपान से न केवल परेशानी बढ़ती है, बल्कि घाव भरने में भी देरी होती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com