शरीर में गर्मी बढ़ने के कारण पित्त दोष की समस्या होती है, जो और भी बहुत सी बिमारियों का कारण बनती है। आइये जानते हैं पित्त दोष के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में -
पुरुषों में स्वप्न दोष की समस्या
नाभि से नीचे की समस्याओं को भी पित्त दोष की में गिना जाता है। पुरुषों की बात करें तो शीघ्रपतन और स्वप्नदोष आदि समस्याएं जो युवा अवस्था में होती है वो इसी के कारण होती है।
डायबिटीज की समस्या
पैनक्रियाज में इंसुलिन की कमी भी पित्त दोष के कारण होने वाली समस्या है। डायबिटीज के कारण होने वाल किसी भी तरह का गुप्त रोग पित्त दोष बढ़ने के कारण होता है।
त्वचा संबंधी समस्या
स्किन संबंधी बीमारी में होने वाली समस्याएं जैसे त्वचा पर दाने और चकत्तों का आना या फिर सदेफ दाग की समस्या पित्त दोष के कारण होने वाली बीमारी है।
पीलिया की समस्या
पित्त दोष होने के कारण लिवर से संबंधित पीलिया की बीमारी हो सकती है। इस रोग के किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से जाँच करवाएं, ये समस्या सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है।
गर्दन से जुड़ी समस्या
गर्दन से जुड़ी समस्याएं जैसे गर्दन में जलन, खट्टी ढकारें, किसी भी प्रकार का अल्सर पित्त दोष के कारण होता है। इन स्थितियों में भी बीमारी का लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
सिर दर्द की समस्या
सिर में किसी भी प्रकार का दर्द, जो गर्मी की वजह से भी क्यों न हो रहा हो उसका कारण पित्त दोष हो सकता है। इससे बचाव के लिए आप डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं।
पित्त दोष बढ़ने के कारण आपको इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com