
ऐसे करें बालों को सीधा (hair straightening tips in hindi): बालों को सीधा करना चाहती हैं, तो कुछ बातों का पूरा ध्यान रखिए। साथ ही जानिए कैसे किया जाए बालों को सीधा और कौन सी चूक पहुंचा सकती है आपके बालों को नुकसान।
आज सीधे बालों का ट्रेंड सा चल गया है। जिनके बाल सीधे ना होकर घुंघराले या लहरदार हैं और वो अपने बालों को सीधा करना चाहते है। आप भी अपने बालों को अस्थायी रूप से सीधा कर सकते हैं, जो कुछ समय तक सीधे रह सकते है।
कुछ स्थायी तकनीक अपनाकर आप अपने बालों को लगभग साल भर के लिए सीधा रख सकते हैं। अगर आप अपने बालों को किसी विशेष मौके के लिए सीधे करना चाहते हैं, तो अस्थायी रूप का इस्तेमाल कर सकते है। उदाहरण के लिए विवाह या कोई डिनर पार्टी। बालों को स्थायी रूप से सीधा करना बहुत महंगा होता है। यह केवल उन लोगों के लिए हैं जो हमेशा के लिए अपने बाल सीधे रखना चाहते है।
[इसे भी पढ़ें - चेहरे के अनुसार करें हेयर स्टाइल]
बालों को अस्थायी रूप से सीधा करना
विशेष प्रकार के आयरन के प्रयोग से बालों को अस्थायी रूप से सीधा या स्ट्रेट किया जा सकता है। इसके लिए सेरेमिक का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह सेरेमिक बालों को गर्मी के नुकसान से बचाता है। हेयर स्ट्रेटेनर खरीदते समय ब्रांड के साथ-साथ इस बात का भी खयाल रखें कि उसमें तापमान नियंत्रित करने की भी सुविधा अवश्य हो।
जब आप हेयर स्ट्रेटनर का प्रयोग करें तो आप कुछ बातों का ध्यान रखें।
• हेयर स्ट्रेटनर का ज्यादा तापमान रखकर बालों को नुकसान ना पहुंचाएं।
• बिजली के झटके से बचाने के लिए आपको बालों के सूखने के बाद ही हेयर स्ट्रेटनिंग करनी चाहिए।
• जब भी आप बालों पर किसी गर्म उपकरण का उपयोग करें तो बालों को पहले अच्छी तरह कंडीशंनिंग कर लें।
सरलता से हेयर स्ट्रेटनर का उपयोग करने के लिए
बालों के ऊपर की सतह को किसी कांटे से ऊपर अटकालें। जड़ों से आरम्भ करते हुए, नीचे के हिस्से के बालों को लें, फिर आयरन को बालों की पूरी लम्बाई पर प्रयोग करें। जब ऊपर के बालों पर आयरन हो जाए तो दूसरे कांटें में लगे बालों को निकाल लें और उन्हें सीधा करें,फिर ब्रश कर लें।
[इसे भी पढ़ें- अगर आपके बाल झड़ते हैं]
स्थायी रूप से बाल सीधे करना
यदि आप स्थायी रूप से बाल सीधे करना चाहती हैं तो कुछ रसायन या रेलेक्ज़र का प्रयोग करना होगा। ये बालों को जला कर उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस कारण अधिकतर विशेषज्ञ इस उपचार को अपने आप घर में करने की तुलना में किसी सलोन में करने की सलाह देते हैं। इसके लिए किसी अच्छे पार्लर में ही जायें ।
बालों को स्थायी रूप से सीधा करने के लिए कुछ इस प्रकार के रसायन का प्रयोग किया जाता है।
जैसे-
सोडीअम हाइड्राक्सासइड
अमोनीयम थायोग्ला इकोलाइट
बालों को सीधा करने के लिए कई और प्रकार के रसायन का प्रयोग किया जाता है। इसे शैम्पू से आसानी से धोया नहीं जा सकता और यह गर्म मौसम में निकल जाता है। इससे एलर्जी प्रतिक्रिया भी हो सकती है।
सावधानी
विभिन्न के प्रकार उपचार बालों को प्रभावित करते हैं और छः महीने तक इनका असर रहता है।
Read More Articles on Beauty in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।