
अब दमा की दवा से हो सकेगा मधुमेह का इलाज: जानिए कैसे होगा दमा की दवा से मधुमेह का इलाज।
जापान में दमा के इलाज में काम आने वाली दवा एमलेक्सानॉक्स का प्रयोग चूहों पर किए जाने से पता चला कि यह दवा मोटापे, मधुमेह और फैटी लीवर की समस्या खत्म करती है। यह बात अमेरिकी शोधार्थियों के एक शोध में सामने आई।
मिशिगन विश्वविद्यालय के लाइफ साइंस इंस्टीट्यूट (एलएसआई) के निदेशक और शोधार्थी एलान साल्टिएल ने कहा, "कुछ लोगों में भोजन कम करने से भी वजन नहीं घटता है। इसका कारण यह है कि उनका शरीर भोजन की कम खुराक से प्राप्त कैलोरी को भी समायोजित कर लेता है और उपापचय प्रक्रिया को भी धीमा कर देता है। इस तरह मोटापे पर कोई असर नहीं पड़ता।"
साल्टिएल ने कहा, "ऐसा लगता है कि एमलेक्सानॉक्स चूहों में अधिक कैलोरी के प्रति उपापचय प्रक्रिया को बदल देता है।"
एमलेक्सानोक्स के अलग-अलग फार्मूलों की सिफारिश जापान में दमा के इलाज में और अमेरिका में नासूर के इलाज में की जाती है।
साल्टिएल ने कहा, "ऐसा लगता है कि एमलेक्सानॉक्स चूहों में आईकेकेई और टीबीके1 जीनों को बाधित करता है।"
अध्ययन में पाया गया कि इस दवा के इस्तेमाल से चूहों में मोटापा कम हुआ और मधुमेह और फैटी लीवर जैसी उपापचय से संबंधित समस्या भी दूर हो गई।
Read More Health News In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।