
हार्ट फेल्योर का पूर्वानुमान रोगी की उम्र, हार्ट फेलयर की गंभीरता, हार्ट फेल होने के कारण की गंभीरता और दूसरे तथ्यों पर निर्भर करता है।
हार्ट फेल्योर का पूर्वानुमान रोगी की उम्र, हार्ट फेलयर की गंभीरता, हार्ट फेल होने के कारण की गंभीरता और दूसरे तथ्यों पर निर्भर करता है। जब अचानक हार्ट फेल होता है और इसके कारण का निदान संभव हो पाता है तो कभी-कभी रोगी का हृदय इलाज के बाद सामान्य रूप से काम कर पाने में पूरी तरह सक्षम हो सकता है। उपयुक्त चिकित्सा के बाद, लंबे समय के हृदय रोग के कारण हार्ट फेलयर के रोगी भी प्रायः कई वर्ष तक सक्रिय जीवन जी सकते हैं।
[इसे भी पढ़ें: कांजेस्टिव हार्ट फेल्योर क्या है]
हार्ट फेल्योर के पूर्वानुमान के कुछ तरीकेः
- अगर आपको कोरोनरी धमनी रोग है तो हार्ट फेल्योर की संभावना बढ जाती है। कोरोनरी धमनी रोग, एन्जायना के दर्द का एक प्रमुख कारण होता है। कोरोनरी धमनी रोग होने पर छाती मे जलन तथा एसिडिटी तथा बार-बार उठने वाला दर्द होता है। ताथ ही साने में कसाव जैसा महसूस होता रहता है।
- हार्ट फेल्योर, हार्ट वॉल्व की बीमारी से भी हो सकता है। हार्ट वॉल्व डिजीज होने पर मतली, कमजोरी या चक्कर आना, ठीक से साँस लेने में सक्षम नहीं किया जा रहा, सीने में दर्द या धड़कन और टखने और पैर में सूजन जैसे लक्षण होते हैं।
- यदि बार बार खाँसी होती है तो यह फेफड़ों में अधिक तरल पदार्थ की उपस्थिति होने के कारण दिल की विफलता का एक संकेत हो सकता है।
- अगर बिना कोई गतिविधी या काम किये पसाना आता है तो ह्रदय संवंधी किसी परेशैनी का संकेत हो सकता है।
- सीने में दर्दः हालाकी हर बार सीने का दर्द हार्ट फेल्योर का कारण नहां हो सकता, लेकिन अगर दर्द काफी समय से है तो जांच अवश्य करानी चाहिए।
[इसे भी पढ़ें: कैसे बढ़ाएं गुड़ कोलेस्ट्रोल]
- शरीर के विभिन्न भागों में अकारण दर्द होना भी एक संकेत है। सबसे अधिक दिल की विफलता के अधिकांश मामलें मे सीने का दर्द, कोहनी, हाथ, पीठ, गर्दन, पेट जैसे भागों में फैल सकता है.
हार्ट फेल्योर का पूर्वानुमान के लिए उपरोक्त संकेत आपकी सहायता कर सकते हैं। लेकिन इस समस्या से बचने को सबसे अच्छा उपाय सावधानी और एक आदर्ष जावन शैली है।
Read More Articles On Heart Health In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।