
पार्टी का मूड बनाने में माकटेल्स का बहुत अधिक योगदान होता है । माकटेल्स की आज बहुत सी किस्में बाज़ार में उपलब्ध हैं और हर माकटेल एक अलग कहानी कहता है । आइये देखें यह आपको कितना पसन्द आता है ।
मुख्य सामग्री
4 छोटा चम्मच वैनीला स्वाद की दही, 1 कप स्किम दूध, 1 कप ताज़ा बिना छना हुआ संतरे का रस, 1 केला, 1/2 कप बर्फ के टुकड़े, शहद ।
काकटेल शेकर में सभी मुख्य सामग्री को डालकर ठीक से मिला लें । इसे पत्ली और स्टाइलिश पार्टी की गिलास में निकालें और ऊपर से बर्फ के टुकड़े और शहद डालकर सर्व करें ।
न्यूट्री चेक
यह माकटेल अल्कोहल रहित होने के कारण स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अच्छा होता है और इससे शरीर में कैलोरी की मात्रा भी नियंत्रित रहती है ।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।