शरीर पर टैटू बनवाना, महेंदी लगवाना, महंद से कलाकारी करना, पियरसिंग करवाना व शरीर के अन्य हिस्सों में किसी भी तरह की कलाकारी करने से संबंधित सारी जानकारी इस कैटेगरी के कोने में मिलेगी जिससे आप अपने शरीर को अलग लुक दे पाएंगे। साथ ही अगर इन कलाकारी से सबंधित किसी भी प्रकार के खतरे व संदेह के बारे में जानना है तो उसके बारे में भी सारी जानकारी यहां मिलेगी। कलाकारी के तरीके, कैसे शरीर के लिए कैसी कलाकारी और इन कलाकारी की उम्र क्या होनी चाहिए, इसके भी सारे टिप्स यहां मिलेंगे।