
लिम्फोमा के लक्षण : गर्दन के लिम्फ नोड्स में सूजन या कमर में सूजन हाजकिन डिज़ीज़ और ना हाजकिन लिम्फोमा दोनों के ही लक्षण होते है। आइए जानें लिम्फोमा के लक्षणों में और कौन कौन से लक्षण शामिल हैं।
लिम्फोमा, लिम्फोसाइट्स में होने वाला कैंसर है जिसका अर्थ है कि यह सेल्स बिना किसी नियंत्रण के बढ़ते हैं। लिम्फोमा अक्सर लिम्फ नोड्स से शुरू होता है लेकिन यह पेट, आंत, त्वचा या किसी और अंग में भी पाया जा सकता है।
[इसे भी पढ़ें : लिम्फोमा क्या है]
लिम्फोमा एक विशिष्ट प्रकार का कैंसर है जोकि प्रतिरक्षा प्रणाली की कोशिकाओं में शामिल होता है। विशेष रूप से, यह लिम्फोसाइटों में शामिल होता है जो लसीका प्रणाली का एक हिस्सा हैं। लसीका प्रणाली वाहिकाओं की श्रृंखला है जो शरीर के चारों ओर लसीका (द्रव) ले जाती है। यह सफेद रक्त कोशिका जो रक्षा की लाइनों में से एक हैं इनका काम यह सुनिश्चित करना कि शरीर आक्रमण से सुरक्षित है।
[इसे भी पढ़ें : लिम्फोमा से बचाव]
गर्दन के लिम्फ नोड्स में सूजन या कमर में सूजन हाजकिन डिज़ीज़ और ना हाजकिन लिम्फोमा दोनों के ही लक्षण होते है। आइए जानें लिम्फोमा के लक्षणों में और कौन कौन से लक्षण शामिल हैं।
लिम्फोमा के लक्षण
- बुखार
- थकान होना
- पेट में दर्द होना
- रात को पसीना आना
- त्वचा पर रैशेज़ पड़ना
- निगलने में परेशानी होना
- लगातार संक्रमण का होना
- बिना कारण वज़न का घटना
- त्वचा पर खुजली होना
[इसे भी पढ़ें : लिम्फोमा में ध्यान रखने वाली बातें]
लिम्फ नोड्स का कारक लिम्फोमा अधिकतर स्थितियों में किसी प्रकार के दर्द के साथ नहीं होता है और लिम्फ नोड्स धीरे-धीरे बढ़ते हैं इसलिए मरीज़ का ध्यान इस स्थिति पर नहीं जा पाता। बुखार जो कि लिम्फोमा से सम्बन्धी है वो कई हफ्ते तक आता और जाता रहता है। और कुछ प्रकार के लिम्फोमा के कारण अस्पष्टीकृत वजन घटने लगता है। इनमें से किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरन्त अपने डाक्टर से संपर्क करें। क्योंकि और कैंसर की तरह इसका भी अगर शुरूआत में इलाज हो जाए तो अच्छा है।
Read More Article on Lymphoma in hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।