
बोन कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज कराने पर शरीर के अन्य भाग भी प्रभावित होते हैं। क्योंकि रेडिएशन का हमारे शरीर पर खराब प्रभाव पडता है।
बोन कैंसर के उपचार का एक आसान तरीका रेडिएशन थेरेपी है। लेकिन रेडिएशन थेरेपी द्वारा बोन कैंसर का इलाज अक्सर खतरनाक होता है क्योंकि बोन कैंसर को उकसाने वाले सेल्स रेडिएशन के लिए प्रतिरोधी होते हैं। हालांकि बोन कैंसर से उपचार के लिए शल्य चिकित्सा के अलावा कीमोथेरेपी से भी इसका इलाज कराया जा सकता है।
बोन कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज कराने पर शरीर के अन्य भाग भी प्रभावित होते हैं। क्योंकि रेडिएशन का हमारे शरीर पर खराब प्रभाव पडता है। लेकिन बोन कैंसर के उपचार से पहले यह भी ध्यान रखना होता है कि मरीज किस उम्र का है और हड्डियों के कैंसर का स्टेज क्या है।
बोन कैंसर में रेडिएशन थेरेपी के अतिरिक्त प्रभाव -
बाहरी रेडिएशन थेरेपी का प्रभाव (एक्सटर्नल बीम रेडिएशन) –
इस प्रकार के इलाज में केवल कैंसर के लिए जिम्मेदार कैंसर के सेल्स (जो बहुत तेजी से बढ रहे होते हैं) का इलाज किया जाता है। इसके द्वारा त्वचा का बाहर से रेडिएशन के द्वारा इलाज किया जाता है। इस प्रकार से इलाज के दौरान रेडिएशन का दुष्प्रवभाव शरीर की त्वचा पर होता है, जिसकी वजह से अक्सर अन्य कैंसररोधी ऊतकों के पास के स्वस्थ ऊतक भी समाप्त हो जाते हैं। तंत्रिका के समाप्त होने के बाद शरीर के कुछ अंग काम करना बंद कर देते हैं।
तेज रेडिएशन थेरेपी का प्रभाव (इंटेंसिटी मॉड्यूलेटेड रेडिएशन थेरेपी) -
बोन कैंसर का प्रभाव ज्यादा होने पर इस प्रकार की रेडिएशन थेरेपी का प्रयोग किया जाता है, जो कैंसररोधी सेल्स को समाप्त करता है। इस थेरेपी के मशीन से रेडिएशन केवल उस स्थान पर जहां पर कैंसर के सेल्स होते हैं। इसमें रेडिएशन बहुत तेजी से होता है। रेडिएशन की तीव्रता अधिक होने से कई स्वस्थ सेल्स समाप्त हो जाते हैं।
प्रोटोन बीम रेडिएशन थेरेपी –
अन्य दोनों रेडिएशन थेरेपी की तुलना में इस थेरेपी का उतना ही दुष्प्रभाव होता है। इस थेरेपी में रेडिएशन की किरणें शरीर के अंदर नहीं जाती हैं बल्कि कैंसर के लिए जिम्मेदार सेल्स को टारगेट किया जाता है। इस इलाज से भी अन्य स्वस्थ सेल्स भी समाप्त हो जाते हैं।
रेडिएशन थेरेपी से इलाज के अन्यज प्रभाव :
-
रेडिएशन थेरेपी के कारण अन्य स्वस्थ कोशिकाएं भी समाप्त हो जाती हैं जिसकी वजह से शरीर में थकान होने लगती है।
-
बोन कैंसर में हड्डियों में दर्द तो होता है लेकिन रेडिएशन थेरेपी के बाद कैंसर के बिंदु के पास भी दर्द होने लगता है।
-
रेडिएशन की वजह से वह स्थान जला हुआ लगता है।
-
रेडिएशन की वजह से उस स्थान पर बाल उगने समाप्त हो जाते हैं।
बोन कैंसर में रेडिएशन थेरेपी से इलाज नुकसानदायक होता है लेकिन कुछ एहतियात बरतकर इसके दर्द को कम किया जा सकता है। रेडिएशन थेरेपी कराने के बाद भरपूर मात्रा में आराम करना चाहिए, डॉक्टर के निर्देशानुसार डाइट प्लान बनाना चाहिए, उस स्थान पर साइड-इफेक्ट करने वाले किसी भी प्रकार के कोई क्रीम या लोशन नहीं लगाना चाहिए। हमेशा ढीले कपडे पहनने चाहिए जिससे कि उस स्थान पर दबाव न पडे और धूप में जाने से बचना चाहिए।
Read More Articles on Cancer in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।