
अगली बार आप फिल्म देखने जाएं तो पॉपकार्न का पैकेट लेना न भूलें क्योंकि पॉपकार्न बेहतरीन पोषक आहार है।
लंदन। अगली बार आप फिल्म देखने जाएं तो मध्यांतर में पॉपकार्न का पैकेट लेना न भूलें क्योंकि नए अध्ययन में दावा किया गया है कि हल्के-फुलके अंदाज में खा लिए जाने वाले मकई के यह फूले हुए दाने दरअसल बेहतरीन पोषक आहार है। स्क्रैंटन विविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया है कि पॉपकार्न में फलों और सब्जियों से कहीं ज्यादा ‘एंटीआक्सीडेंट’ या शरीर से बीमारी को दूर रखने वाले तत्व होते हैं।
पोलीफिनॉल्स एंटीआक्सीडेंड कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले ‘मॉलिक्युल्स’ से लड़ते हैं। पॉपकार्न में मात्र चार प्रतिशत पानी होने के कारण एंटीआक्सीडेंड का स्तर फल व सब्जियों से अधिक होता है। फल व सब्जियों में पानी का स्तर 90 फीसद तक होता है। लेकिन पॉपकार्न में विटामिन आदि नहीं होते हैं। इसलिए लोग फल व सब्जी खाना नहीं छोड़ सकते हैं। वैसे यह तो सभी जानते हैं कि पॉपकार्न में फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं और वसा या फैट बहुत कम होते हैं। ‘डेली मेल’ के मुताबिक पॉपकार्न के एक बाउल में 300 मिलीग्राम तक पोलीफेनोल्स हो सकते हैं, जो एक दिन की एक व्यक्ति की पोलीफिनोल्स की जरूरत की13 प्रतिशत की पूर्ति करते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।