
पैराथायराइड कैंसर का निदान : हमारे इस बार्टिकल में जानिए पैराथायराइड के निदान और बचाव के उपायों के बारे में, साथ ही कैंसर की संभावित अवधि के बारे में भी जानें।
पैराथायराइड सेल्स जब बड़े हो जाते हैं तो असामान्य तौर पर बढ़ते हैं और वह भूरे सफेद रंग का ट्यूमर बन जाता है जो कि आसपास के थायराइड ग्लैंड्स को और गर्दन की मांस पेशियों को भी प्रभावित करता है।
पैराथायराइड कैंसर के अधिकतर मरीज़ चिकित्सक के पास इसलिए जाते हैं क्योंकि उनमें किडनी और हड्डियों से सम्बन्धित दोनों ही प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं। इस कारण डाक्टर मरीज़ से हड्डियों और किडनी से सम्बन्धित कमज़ोरियों का पता लगाने की कोशिश करता है। क्योंकि पैराथाईराइड कैंसर बहुत दुर्लभ है इसलिए चिकित्सक किसी भी एक मरीज़ में आजीवन ऐसी समस्याओं का पता लगाने में सक्षम नहीं हो पाता।
[इसे भी पढ़ें : पैराथायराइड कैंसर क्या है]
चिकित्सक निदान की प्रक्रिया शारीरिक परीक्षण के साथ शुरू करता है और प्रयोगशाला में भी कुछ प्रकार की जांच करता हैं जैसे ब्लड टेस्ट और यूरीनालिसिस।
कुछ निश्चित लक्षणों को देखते हुए चिकित्सक एक्स रे की सलाह देता है साथ ही गर्दन, हड्डियों या किडनी की विशेष प्रकार से स्कैन करने की भी सलाह देता हैं। अगर पैराथाईराइड कैंसर होता है तो ब्लड टेस्ट के परिणामस्वरूप ब्लड में कैल्शियम का स्तर बढ़ जायेगा। इसलिए डाक्टर आपको हाइपरग्लाइसीमिया के टेस्ट की भी सलाह देगा, साथ ही ब्लड में पी टी एच की अधिक मात्रा की भी जांच करेगा। यह जांच तब और भी ज़रूरी हो जाती है जब शारीरिक परीक्षण के दौरान गर्दन में किसी प्रकार की गांठ पायी जाती है। किसी व्यक्ति में पैराथाईराइड कैंसर से बचाव तभी होता है जब ट्यूमर को सर्जरी के द्वारा या माइक्रोस्कोप के द्वारा पता लगता हैं।
[इसे भी पढ़ें : पैराथायराइड कैंसर के लक्षण]
पैराथायराइड कैंसर से बचाव
पैराथायराइड कैंसर के जोखिम कारकों का पता अब तक नहीं लग पाया है इसलिए उससे बचाव का कोई सम्भव तरीका अब तक नहीं ज्ञात हुआ है।
पैराथायराइड कैंसर की संभावित अवधि
पैराथाइराइड कैंसर तब तक बढ़ता रहता है जब तक कि इसकी चिकित्सा ना हो।
Read More Article on Parathyroid Cancer in hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।