बातचीत करते समय क्या आपकी पलकें भी ज्यादा झपकती हैं? अगर ऐसा है तो समझ लीजिए कि आपका ध्यान उस काम में नहीं लग रहा,
बातचीत करते समय क्या आपकी पलकें भी ज्यादा झपकती हैं? अगर ऐसा है तो समझ लीजिए कि आपका ध्यान उस काम में नहीं लग रहा, जिसे आप कर रहे हैं। कनाडा के एक विश्वविद्याल के ताजा अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है।
पहले माना जाता था कि अगर पलकें ज्यादा झपकती है, तो आपका दिमाग अस्थिर है। लेकिन इस अध्ययन से पता चला है कि पलकों का ज्यादा झपकना शरीर के भी अस्थिर होने की निशानी है।
यूनिवर्सिटी आफ वाटरलू के मनोविश्लेषक डेनियल स्माइलेक के नेतृत्व में अध्ययन दल ने पाया कि किसी काम में मन लगने और न लगने के मामले में दिमाग की प्रतिक्रिया अलग-अलग होती है। इस अध्ययन के तहत पंद्रह स्वयंसेवकों को एक कंप्यूटर पर एक किताब का अंश पढ़ने को दिया गया। किताब पढ़ते समय उनकी आंखों की हरकतों को एक सेंसर से दर्ज किया गया। इस दौरान थोड़ी-थोड़ी देर के बाद कंप्यूटर से 'बीप' की ध्वनि निकलती रही। इससे यह पता चलता रहा कि कौन सा स्वयंसेवक कब ध्यान से पढ़ रहा है और कब उसका ध्यान किताब से हट रहा है।
इस अध्ययन से यह पता चला कि जब दिमाग इधर-उधर भटक रहा हो, तो पलकें ज्यादा झपकती हैं। जबकि अपने काम में व्यस्त रहने वाले की पलकें कम झपकती हैं। स्माइलेक कहते हैं कि जब पलकें बंद होती हैं तो दिमाग में बाहर से कम जानकारी जाती है यानी आपका दिमाग स्थिर नहीं होता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।