बीमारी के दौरान अकसर लोग गलत दवा खा लेते हैं। इसके उन्हें इसके गंभीर दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं। दवाएं सेहत को सुधारने के लिए होती हैं न की दुश्र्वारियां बढ़ाने के लिए।
बीमारी के दौरान अकसर लोग गलत दवा खा लेते हैं। इसके उन्हें इसके गंभीर दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं। दवाएं सेहत को सुधारने के लिए होती हैं न की दुश्र्वारियां बढ़ाने के लिए।
इसलिए दवाओं के प्रयोग से पहले कुछ खास बातों का रखें ख्याल :
- कभी-कभी डाक्टर की हैंडराइटिंग समझ में नहीं आती या फिर दवा का नाम किसी और दवा से मेल खाता दिखता है। ऐसे में डाक्टर से दवाई का नाम ठीक से पूछ लें।
- हर दवा के दुष्प्रभाव होते हैं। दो से ज्यादा दवाओं का सेवन करने से पहले डाक्टर की सलाह लें और उसके दुष्प्रभाव के बारे में अवश्य पूछ लें।
- अपनी सभी दवाओं के पर्चो की फाइल बनाकर रखें। ताकि पुरानी दवाओं और नई दवाओं की जानकारी को समय पर ढूंढ सकें।
- दवाओं को खाने से पहले एक बार रैपर के ऊपर लिखे निर्देशों यानी जानकारियों और सावधानियों को पढ़ लें।
- दवाएं कई मात्रा में उपलब्ध होती हैं। गलत मात्रा में दवा खाना शरीर के लिए नुकसानदायक होता है। डाक्टर जितने मिली ग्राम की दवा लिखें उतनी ही लें। दवा को खरीदते समय देख लें कि आपने गलत मात्रा की दवा तो नहीं खरीद ली है।
- अकसर कुछ दवाएं खास निर्देश के साथ बाजार में उतारी जाती हैं। इसलिए दवा को लेने से पहले डाक्टर से उसकी सावधानियों के बारे में विशेष रूप से पूछ लें।
- डाक्टर से किसी बीमारी की दवा लेते समय उस दौरान अगर आप कोई दवा खा रहे हों तो उसे बताना नहीं भूले।
- दवा को लेने से पहले डाक्टर से खानपान को लेकर खासतौर पर पड़ताल कर लें। दवा को कब, कैसे और किसके साथ खाना है। यह जानकारी लेने के बाद ही शुरू करें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।