कोलेस्ट्राल का स्तर घटाने के लिए खाई जाने वाली दवा स्टेटिन का इस्तेमाल छोड़ने के दस साल बाद भी प्रभावी रहती है।
कोलेस्ट्राल का स्तर घटाने के लिए खाई जाने वाली दवा स्टेटिन का इस्तेमाल छोड़ने के दस साल बाद भी प्रभावी रहती है। हाल में हुए एक शोध के मुताबिक जिन लोगों ने कभी स्टेटिन का इस्तेमाल किया होता है उन्हें दिल की बीमारी होने की संभावना काफी कम हो जाती है। गौरतलब है कि स्टेटिन दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाओं में एक है। द न्यू इंग्लैंड जर्नल आफ मेडिसीन में छपी स्टडी में कहा गया है कि स्टेटिन दिल की बीमारी को बढ़ने या उन्हें होने से रोकने में सक्षम है। शोधार्थियों ने अध्ययन में 65 सौ ऐसे लोगों को शामिल किया, जो लंबे समय तक स्टेटिन का प्रयोग कर चुके थे। शोधार्थियों ने पाया कि दस वर्षो बाद भी इनके शरीर में स्टेटिन का असर कायम है। इन लोगों में हार्ट अटैक की दर स्टेटिन का कभी इस्तेमाल नहीं करने वाले लोगों के मुकाबले 25 फीसदी कम पाई गई। यही नहीं, इनमें स्टेटिन के किसी साइड इफेक्ट का भी संकेत नहीं मिला। यूनिवर्सिटी आफ ग्लासगोव में प्रोफेसर और प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ स्टुअर्ट कोबे ने बताया कि शोध के निष्कर्ष चौंकाने वाले हैं। दवा छोड़ने के दस साल बाद तक इसका सकारात्मक असर बने रहना कमाल की बात है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।