
कोलोरेक्टल कैंसर के जोखिम कारक : कोलोरेक्टल कैंसर के होने की सम्भावना उम्र बढ़ने के साथ बढ़ जाती है। दूसरे कारक जैसे पारिवारिक इतिहास, आहार, जीवन शैली, धूम्रपान आदि जिनसे कोलोरेक्टल कैंसर की सम्भावना बढ़ जाती है, आइए उनके ब
कोलोरक्टल कैंसर जो कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि से होता है और जो कोलन, रेक्टम या दोनों में ही फैलते हैं।
कोलोरेक्टल कैंसर के होने की सम्भावना उम्र बढ़ने के साथ बढ़ जाती है। दूसरे कारक जैसे पारिवारिक इतिहास, आहार, जीवन शैली, धूम्रपान आदि जिनसे कोलोरेक्टल कैंसर की सम्भावना बढ़ जाती है, आइए उनके बारे में हम आपको बताते है।
[इसे भी पढ़ें : कोलोरेक्टल कैंसर क्या है]
कोलोरेक्टल कैंसर के जोखिम कारक
पारिवारिक इतिहास
कोलोरेक्टल कैंसर के लगभग 10 प्रतिशत मामलों में आनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं। आनुवंशिक दोष बहुत से कैंसर सिन्ड्रोम से सम्बन्धी होते हैं, जो कि परिवारों में सालों से चले आते हैं। ऐसी स्थितियों में परिवार में पालिप और कोलोरेक्टल कैंसर के होने की सम्भावना बढ़ जाती है। कुछ परिवारों में कैंसर इतनी तेज़ी से बढ़ता है कि कभी–कभी कोलन को निकालना ज़रूरी हो जाता है।
बीमारी का निजी इतिहास
अगर आपमें एक बार कोलोरेक्टल कैंसर की पुष्टि हुई है तो आपमें इस बीमारी के दोबारा होने की आशंका बनी रहती है।
एडेनोपालिप का निजी इतिहास
अगर आपमें कभी पालिप की पुष्टि हुई है तो आपमें कोलोरेक्टल कैंसर की सम्भावना बढ़ जाती है।
[इसे भी पढ़ें : कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण]
इनफ्लेमेटरी बावेल सिन्ड्रोम
इनफ्लेमेटरी बावेल सिन्ड्रोम (क्रोनिक अल्सरेटिव कोलाइटिस, क्रोवन बीमारी) है। कोलन जितना बड़ा और सूजा होता है, कैंसर के होने की सम्भावना उतनी ही बढ़ जाती है।
निर्बल आहार
वो आहार जिनमें फाइबर की मात्रा कम और वसा की मात्रा अधिक होती है, मुख्यत: अनसैचुरेटेड वसा से कोलोरेक्टल कैंसर की सम्भावना बढ़ जाती है।
गतिहीन जीवन शैली
प्रतिदिन व्यायाम करने वालों में कोलन कैंसर की सम्भावना व्यायाम ना करने वालों की तुलना में आधी हो जाती है। यहां तक कि सिर्फ प्रतिदिन टहलने से ही कोलन कैंसर की सम्भावना घट जाती है।
बढ़ती उम्र
उम्र के साथ कोलोरेक्टल कैंसर विकसित होने का खतरा बढ़ता है। अधिकांश मामलों में 70 और 60 के दशकों में कैंसर होता है, जबकि 50 की उम्र से पहले असामान्य होता है।
धूम्रपान करना
धूम्रपान करने वालों में अधूम्रपायी, विशेष रूप से धूम्रपान करने वाली महिलाओं में की अपेक्षा कोलोरेक्टल कैंसर से मृत्यु की अधिक संभावना होती है।
[इसे भी पढ़ें : कोलोरेक्टल कैंसर का पूर्वानुमान]
शारीरिक निष्क्रियता
जो लोग शारीरिक रूप से सक्रिय नही होते उनमें कोलोरेक्टल कैंसर विकसित होने का खतरा होता है।
शराब
शराब पीना विशेष रूप से ज्यादा, कोलोरेक्टल कैंसर का एक जोखिम कारक हो सकता है।
Read More Article on Colorectal Cancer in hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।