
कोलोरेक्टल कैंसर का निदान : कोलोरेक्टल कैंसर के निदान के लिए चिकित्सक अक्सर सिग्माइडोस्कोपी या कोलनोस्कोपी की मदद से इस कैंसर का पता लगाने की कोशिश करते हैं। आइए जानें कोलोरक्टल कैंसर के निदान के लिए कौन से टेस्टों
कोलोरेक्टल कैंसर के निदान के लिए चिकित्सक अक्सर सिग्माइडोस्कोपी या कोलनोस्कोपी की मदद से इस कैंसर का पता लगाने की कोशिश करते हैं।
सिग्माइडोस्कोपी या कोलनोस्कोपी के इस जांच में चिकित्सक एक लचीले दिखने वाले ट्यूब को मरीज़ के कोलन और रेक्टम में डालकर पालिप्स का पता लगाने के लिए कैंसर के सेल्स की जांच करता है। आइए जानें कोलोरक्टल कैंसर के निदान के लिए कौन से टेस्टों को अपनाया जाता हैं।
[इसे भी पढ़ें : कोलोरेक्टल कैंसर क्या है]
कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सी टी) स्कैन
कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सी टी) स्कैन से कभी–कभी कोलन में हो रही असामान्यता का पता चलता है। हाल में हुए शोधों में स्टूल के सैंपल की जांच से कोलन कैंसर के विशिष्ट आनुवंशिक दोषों का पता चला है। स्टूल में ब्लड का टेस्ट सामान्य तरीके से होता है और कोलन कैंसर के लिए सिर्फ यही एक जांच काफी नहीं होती।
[इसे भी पढ़ें : कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण]
कभी–कभी अगर कैंसर कोलन या रेक्टम के बाहर फैल जाता है, तो आपको उस जगह की बायोप्सी कराने की आवश्यकता होती है। बायोप्सी के दौरान एक चिकित्सक या सर्जन टिश्यू के एक छोटे भाग को निकाल कर उसका टेस्ट प्रयोगशाला में करता है।
इस कैंसर में और भी कई प्रकार के टेस्ट होते है आइए जानें उन टेस्टों के बारे में।
[इसे भी पढ़ें : कोलोरेक्टल कैंसर से बचाव]
दूसरी सम्भव जांच
- पेट का सी टी स्कैन या कंप्यूटेड टोमोग्राफी।
- रेक्टम के कैंसर के टेस्ट के साथ ही एण्डोरेक्टल अल्ट्रासाउन्ड स्कैन।
- कैंसर का पता लगने के बाद सम्पूर्ण शारीरिक परीक्षण और सीने का एक्स–रे जिससे कैंसर के फैलने का पता चल सके।
- ब्लड टेस्ट का उद्देश्य होता है कार्सिनोएम्ब्रायोनिक एन्टीजन के स्तर का पता लगाना जो कि कोलन कैंसर के मरीज़ों में सामान्य लोगों की तुलना में अधिक होता है।
- ब्लड टेस्ट से भी यह पता लग सकता है कि आपका लिवर कितने अच्छे तरीके से काम करता है क्योंकि कोलन कैंसर अक्सर लिवर के रास्ते फैलता है।
Read More Article on Colorectal Cancer in hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।