कंप्यूटर गेम के भरोसे नहीं हो सकते पतले
अगर आपका बच्चा मोटापे का शिकार है और आप एथलेटिक गतिविधियों की नकल वाले कंप्यूटर गेम्स के जरिए उनका मोटापा कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपकी कोशिश बेकार जा सकती है। एक नए शोध से पता चला है कि मोटापा कम करने की यह तकनीक कारगर नहीं है।
मोटापे की समस्या दुनिया भर में महामारी का रूप ले रही है। अफसोस की बात यह है कि बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से सक्रियता बनाए रखना जरूरी है। लेकिन मौजूदा जीवनशैली में समय की किल्लत के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाता। लिहाजा कई लोग तकनीक का सहारा लेते हैं।
वे एथलेटिक गतिविधियों की नकल वाले कंप्यूटर गेम्स को मोटापे से लड़ने का जरिया बनाते हैं। गेम्स के प्रति बच्चों की दीवानगी के चलते उनके साथ यह तरीका कुछ ज्यादा ही आजमाया जाता है। लेकिन एक अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया है कि यदि माता-पिता यह सोचते हैं कि निनटेंडो केवी एक्टिव गेम कंसोल से उनके बच्चों का मोटापा कम हो जाएगा, तो वे खुद को धोखा दे रहे हैं।
इस गेम में एक बेतार कंसोल एथलेटिक गतिविधियों की नकल पेश करता है। उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड में लीवरपूल जान मूर्स यूनिवर्सिटी के खेल विज्ञान के शोधकर्ताओं ने 13 से 15 साल उम्र के छह लड़कों और पांच लड़कियों को भर्ती किया। गेम खेलते हुए उनके ऊर्जा क्षय को मापने के लिए एक मानिटरिंग डिवाइस लगाई गई।
बच्चों को 15 मिनट के चार गेम खेलाए गए। इन चार गेम्स में से एक गेम प्रोजेक्ट गोथ रेसिंग तीन था। यह एक्स बाक्स 350 पर खेला जाता है। इसे माइक्रोसाफ्ट ने बनाया है। बाकी तीन गेम्स में स्पोर्टस बालिंग, टेनिस तथा बाक्सिंग शामिल थे। इन्हें वी स्पोर्ट्स सिस्टम पर खेला गया। इन गेम्स के बीच में पांच मिनट का आराम भी दिया गया। सभी बच्चों ने कंसोल पर एक घंटे तक विभिन्न गेम खेले।
वैज्ञानिकों ने पाया कि वी सिस्टम पर गेम खेलते समय एक्स बाक्स के मुकाबले ऊर्जा का क्षय 51 फीसदी रहा। लेकिन अकेले यह आंकड़ा भ्रम पैदा करने वाला है, क्योंकि वी सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए एक घंटे में केवल 60 कैलोरी खत्म हुई। अध्ययन के मुताबिक एक सप्ताह के कंप्यूटर आधारित सक्रिय खेल से ऊर्जा की खपत में इजाफा दो फीसदी से भी कम रहा।
छाया: onlymyhealth

Source: दैनिक जागरण Jul 27, 2010
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।