महिलाओं की ही तरह पुरूषों का भी एक ऐसा वर्ग है जो अपने दुबलेपन से परेशान होता है। आमतौर पर देखा गया है कि पुरूषों की डायट अच्छी होती है, लेकिन कुछ पुरूष ऐसे हैं जिन्हें भूख अधिक लगती है, वे भोजन भी करते हैं लेकिन फिर भी अपना वजन बढ़ाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे लोगों को समझ नहीं आता कि वे वजन कैसे बढ़ाएं, क्या कुछ फंडे अपनाएं। आपको बता दें जैसे महिलाओं के वजन बढ़ाने के लिए एक खास डायट प्लान तैयार किया जाता है ठीक वैसे ही पुरूष भी अपना वजन बढ़ाने के लिए वजन बढ़ाने वाले प्रोटीन ले सकते हैं। जिन पुरूषों को वजन बढ़ाने की आवश्यकता होती है, उन्हें अपने डायट प्लान पर खास ध्यान देना चाहिए। आइए जानें पुरूषों के लिए वजन बढ़ाने वाले आहार।
इसे भी पढ़ें : जिम जाने से पहले जरूर पढ़ें ये जरूरी बात
उचित कैलोरी, प्रोटीन और काबोहाइड्रेट्स के अलावा आपको उचित व्यायाम भी जरूरी है। आप स्वस्थ भोजन की दिनचर्या का पालन करें और हेल्दी वे में अपना वजन बढ़ाएं।
Image Source - Getty
Read More Articles on Weight Management in Hindi
इस जानकारी की सटिकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमाईहैल्थ की नहीं है । डिस्क्लेमर:ओन्लीमाईहैल्थ पर उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया कराना मात्र है। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है।
Purusho ke liye wazan badhane ke ye tips bahut hi kargar hain, sabhi ko ye artcle padhkar isake tips ajmane chahiye.
Is artcle ko padhne ke baad mai asaani se apna wazan badhane me kamyab ho paya, achhi jankari share karne ke liye dhanywad.
These tips are very nice, thanx for sharing such a nice tips with us.